Instagram चलाने के लिए अब कम से कम 13 वर्ष का होना जरूरी होगा


इंस्टाग्राम अकाउंट बनाने के लिए अब नए यूज़र्स को अपनी जन्मतिथि यानि डेट ऑफ बर्थ बताना जरूरी होगा। इंस्टाग्राम ने इस नए नियम को अपने ऐप में शामिल करते हुए कहा है कि अब 13 साल से कम उम्र के यूज़र्स इस ऐप का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। इस वजह से यूज़र्स को अपना डेट ऑफ बर्थ बताना जरूरी होगा। अगर यूज़र्स का डेट ऑफ बर्थ अकाउंट खोलते वक्त 13 वर्ष से कम होगा तो उनका अकाउंट नहीं खुलेगा।

Advertisement

इंस्टाग्राम के लिए 13 वर्ष की उम्र जरूरी

इंस्टाग्राम ने अमेरिकी कानून का पालन करने के उद्देशय से इस नए कानून को लागू किया है। इस वजह से अब इंस्टाग्राम अकाउंट खोलने के लिए कम से कम 13 वर्ष आयु होनी बहुत जरूरी है। इंस्टाग्राम ने इस नियम को लागू करने के बाद एक ब्लॉग में कहा है कि इसको लागू करने के का मकसद कम उम्र के यूज़र्स को इंस्टाग्राम की पहुंच से दूर रखना है। कंपनी ने कहा कि इस नियम की वजह से बच्चे इंस्टाग्राम कंटेंट से दूर और सुरक्षित रहेंगे। इसके अलावा उम्र पता होने से इंस्टाग्राम यूज़र्स को उनकी उम्र के हिसाब से कंटेंट का अनुभव करा पाएगा।

Advertisement

यह भी पढ़ें:- भारतीय हैकर ने फेसबुक की एक बड़ी कमी निकाली, 23.63 लाख रुपए का मिला इनाम

पीटीआई को मिली ख़बर के अनुसार हम आपको ये बता रहे हैं कि कंपनी ने अब इंस्टाग्राम अकाउंट बनाने के लिए कम से कम यानि न्यूनतम आयू 13 वर्ष कर दी है। हालांकि अभी तक इस बात की कोई जानकारी इंस्टाग्राम ने नहीं दी है कि यूज़र्स की सही उम्र का पता लगाने के लिए कंपनी क्या करेगी या कौनसा कदम उठाएगी। सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम अकाउंट खोलने के लिए यूज़र्स सही उम्र डाल रहे हैं या नहीं, इसका पता कंपनी को कैसा लगेगा।

Advertisement

कैसे पता चलेगी सही उम्र

हम सभी जानते हैं कि सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, ट्विटर, टिकटॉक, हेलो या अन्य अकाउंट पर यूज़र्स अपन डेट ऑफ बर्थ गलत ही डालते हैं। इस वजह से आजकल छोटे-छोटे बच्चे भी अपनी उम्र बढ़ाकर दिखाने के लिए गलत डेट ऑफ बर्थ डाल देते हैं। ऐसे में यूज़र्स की सही उम्र का पता इंस्टाग्राम या किसी भी अन्य कंपनियों को कैसे लगेगा...?

Advertisement

यह भी पढ़ें:- Instagram चलाने के लिए अब कम से कम 13 वर्ष का होना जरूरी होगा

क्या इसके लिए कंपनी यूज़र्स से उसके आधार कार्ड या किसी पहचान पत्र की मांग कर सकती है। अगर ऐसा हुआ तो छोटे बच्चे भी सोशल मीडिया के बुरे प्रकोप से दूर रहेंगे और फेक आईडी का भी पता चल जाएगा क्योंकि एक आईडी पर एक ही आदमी अकाउंट खोल पाएंगे और फिर अगर उसके अकाउंट से कोई भी गलत काम होगा तो उसका पता भी आसानी से चल पाएगा। आज की तारीख में ऐसा नहीं होता है, जिसका कितना गलत फायदा काफी सारे फ्रॉड और गलत लोग उठाते हैं।

Best Mobiles in India

English Summary

To create an Instagram account, now new users will need to tell their date of birth i.e. date of birth. Instagram has included this new rule in its app, saying that now users below 13 years of age will not be able to use this app. Because of this, it will be necessary to tell the users their date of birth.