Airtel 4G Hotspot का नया प्लान, प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों यूजर्स को मिलेगा फ्री इंटरनेट


भारत में टेलिकॉम कंपनियों की होड़ लगी हुई है। सभी टेलिकॉम कंपनियां यूजर्स को अपने प्रति आकर्षित करने में लगी हुई। इस रेस में सबसे आगे रिलायंस जियो कंपनी है। जियो कंपनी के बाद इस रेस में एयरटेल कंपनी है। जियो कंपनी से पहले एयरटेल कंपनी भारत में सबसे पसंदीदा कंपनी थी लेकिन अब ऐसा नहीं है।

Advertisement

इस वजह से एयरटेल कंपनी जियो को पछाड़ने और अपना वर्चस्व दोबारा हासिल करने के लिए हर तरह के प्लान में बदलाव करती रहती है। एयरटेल ने इस बार अपने हॉटस्पॉट डिवाइस के साथ ऑफर पेश किया है। अगर आप एयरटेल 4जी हॉटस्पॉट खरीदने चाह रहे हैं तो उसमें आपको 1500 रुपए लगेंगे।

Advertisement

एयरटेल हॉटस्पॉट का नया प्लान

इसके साथ यूजर्स को अगर पोस्टपेड प्लान के साथ 4जी स्पॉट का इस्तेमाल करना है तो उन्हें 499 रुपए वाला इनफिनिटी पोस्टपेड प्लान लेना होगा। इसमें यूजर्स को 75 जीबी इंटरनेट डेटा हर महीने मिलेगा। 75 जीबी डेटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 80 Kbps हो जाएगी।

यह भी पढ़ें:- लोकसभा चुनाव 2019: जानिए ट्विटर पर सबसे ज्यादा चर्चा किस-किस की हुई

इसी तरह अगर आप प्रीपेड यूजर्स हैं तो आपको अपने नजदीकी एटरटेल स्टोर पर जाकर अपने हॉटस्पॉट नंबर पर 499 रुपए का इनफिनिटी प्लान वाला रिचार्ज कराना होगा। इसके प्लान में यूजर्स को 84 दिनों तक रोजाना 1.5GB इंटरनेट डाटा मिलेगा। इस प्लान में भी इंटरनेट डेटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 80 केबीपीएस हो जाएगी।

यह भी पढ़ें:- Airtel Hotspot 4G में हुआ बदलाव, अब यूजर्स को होगा फायदा

10 जीबी एक्सट्रा इंटरनेट डेटा

इस प्लान को लॉन्च करने पर कंपनी ने बताया कि इस सर्विस को लेने वाले यूजर्स को 10 जीबी इंटरनेट डेटा फ्री दिया जाएगा। यूजर्स को 10 जीबी इंटरनेट डेटा खत्म होने के बाद कितना इंटरनेट डेटा दिया जाएगा, यह उनके मौजूदा प्लान पर निर्भर करेगा। हालांकि इस सर्विस को फिलहाल सिर्फ प्रीपेड यूजर्स के लिए ही शुरू किया गया है, जल्द ही इसे पोस्टपेड यूजर्स के लिए भी शुरू कर दिया जाएगा।

Best Mobiles in India

Advertisement

English Summary

Airtel company keeps changing plans in every way to beat Geo and regain its dominance. Airtel has offered an offer with its hotspot device this time. If you are looking to buy an Airtel 4G hotspot then you will get 1500 rupees in it.