कॉरपोरेट यूजर्स के लिए एयरटेल ने लांच किया नया प्‍लान


एयरटेल लॉकडाउन के समय में प्री-पेड यूजर्स को कई तरह के ऑफर दे रही है जिसमें से फ्री टॉक टाइम भी शामिल है, इसी तरह एयरटेल ने कॉरपोरेट यूजर्स के लिए नया वर्क फ्रॉम होम प्‍लान लेकर आया है। ये खास प्‍लान उन लोगों को ध्‍यान में रखते हूए लांच किया गया है जो इस समय घर से अपने ऑफिस का काम कर रहे हैं।

Advertisement

कितने का मिलेगा ये प्‍लान

Advertisement

इस प्‍लान की कुल कीमत 3999 रु है, जिसके साथ एक कॉरपोरेट माई-फाई भी दिया जाएगा इस प्‍लान की वैलेडिटी 12 महिने है, इस प्‍लान में मिलने वाले बेनिफिट की बात करे तो यूजर्स को 50 जीबी डेटा और 100 एसएमएस मिलते हैं। प्‍लान में हाई स्‍पीड इंटरनेट मिलता है साथ में वाई-फाई राउटर और 1 Static IP भी मुफ्त मिलती है।

Advertisement

एक महिने बाद अगर आप इसे दोबारा रिर्चाज करना चाहते हैं तो 1099 रु के रिचार्ज करा सकते हैं। इंटरनेट डेटा के साथ इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है। अगर आप कॉर्पोरेट कनेक्‍शन लेते हैं तो कंपनी एक डेटा सिम भी देती है जिसे हर महिना रिचार्ज कराने में 50 जीबी का डेटा पा सकते हैं साथ में 200 रु का टॉप अप भी ऑफर कर रही है जिसमें 35 जीबी डेटा मिलता है।

Advertisement

इसके अलावा एयरटेल ऑडियो कॉनफ्रेंसिंग का ऑप्‍शन भी दे रही है जिसके लिए 999 रु पे करते पड़ते हैं। वहीं अगर आप जूम कॉनफ्रेंसिंग ऐप यूज करना चाहते हैं तो 749 रु प्रति यूजर या फिर 36,000 रु साल भर पे करके यूज़ कर सकते हैं।

Best Mobiles in India

English Summary

Airtel is going an extra mile to help its users during a lockdown. The telco has launched offers for its prepaid users, such as free talk time. However, the operator has now come up with a new strategy for its enterprise segment.