Airtel का नया ₹248 प्रीपेड प्लान, हर दिन मिलेगा 1.4 GB डाटा और साथ में ढेरों बेनिफिट


टेलिकॉम कंपनियो के बीच आज भी उसी तरह की तना-तनी लगी चल रही है जैसी 2 साल पहले चला करती थी, इससे सबसे ज्‍यादा फायदा यूजर्स को हुआ है इसीलिए कई देशों की तुलना में भारत में सबसे सस्‍ता इंटरनेट डेटा मिल रहा है। टेलिकॉम कंपनी Bharti Airtel ने इसी बीच अपना एक नया प्री-पेड प्‍लान लांच किया है।

Advertisement

हालाकि कंपनी के पास इसी तरह का एक प्‍लान पहले से मौजूद है जिसकी कीमत 229 रु है जो अब बंद हो जाएगा इसकी जगह यूजर्स को 249 रु का रिचार्ज कराना पड़ेगा।

Advertisement

पढ़ें: Google Assistant अब आपके लिए करेगा शॉपिंग, Walmart से की साझेदारी

चलिए अब ये भी जान लेते हैं 249 रु के प्‍लान में आपको क्‍या-क्‍या मिलता है।

इस प्‍लान में आपको रोज 1.4 जीबी हर दिन डेटा मिलेगा साथ ही इसकी वैलेडिटी होगी 28 दिन। इसके साथ यूजर्स अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी के साथ नेशनल रोमिंग वॉयस कॉल भी कर सकेंगे। अगर देखा जाए तो पूरी वैलेडिटी के दौरान यूजर्स को 39.2 जीबी डेटा दिया जाएगा। इतना ही नहीं इसके साथ हर दिन 100 SMS भी मिलेंगे।

Advertisement

लेकिन ध्‍यान रहे

भले ही इस प्‍लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिल रही हो लेकिन इसके गलत प्रयोग पर इससे मिलने वाले बेनिफिट खत्‍म हो जाएंगे। अगर आप एयरटेल का नया प्‍लान रिचार्ज करना चाहते हैं तो इसके लिए एयरटेल मोबाइल एप या फिर एयरटेल की वेबसाइट में जाकर प्‍लान रिचार्ज करा सकते हैं।

Best Mobiles in India

Advertisement

English Summary

Airtel has revamped its first recharge plans for 2019. The base plan now starts at Rs 76 and the priciest plans going for Rs 495 with major data and call benefits.