जियो, वोडाफ़ोन और एयरटेल में ये हैं सबसे बेस्‍ट प्‍लान


आज हम आपको कुछ ऐसे टैरिफ प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके फ़ोन खर्च में कटौती कर सकते है।इन प्लान्स को आप अपनी जरूरत के अनुसार खुद चुन सकते है। इन प्लान्स में आपको ज्यादा डाटा के साथ फ्री वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके अलावा आपको फ्री SMS करने को भी मिलते हैं।

Advertisement

Airtel ने हाल ही में अपने कई पोस्टपेड प्लान्स में बदलाव किए हैं। कंपनी अब इन प्लान्स में पहले के मुकाबले अधिक डाटा दे रही है।बीते महीने टेलिकॉम कंपनी Vodafone ने भी अपने पोस्टपेड प्लान्स में बदलाव करते हुए यूजर्स को अधिक फायदा देने का ऐलान किया था।

Advertisement

रिलायंस जियो

रिलायंस जियो  के 19 रुपये का रीचार्ज पैक में 0.15 जीबी 4G डेटा एक दिन के लिए मिलता है। दिए गए डेटा के खत्म होने के बाद, इंटरनेट स्पीड घटकर 64 केबीपीएस रह जाती है। इस पैक में अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग वॉयस कॉल्स शामिल हैं। तथा इसमें 20 मुफ्त एसएमएस और जियो ऐप्स के लिए मुफ्त ऐक्सिस भी मिलता है। इस पैक की वैधता सिर्फ एक दिन है।

जियो 199 पोस्‍टपेड प्‍लान

इस प्लान में आपको 25GB का हाई स्पीड 4G डाटा और फ्री लोकल-एसटीडी कॉलिंग के साथ फ्री रोमिंग की भी सुविधा मिलती है। इसके अलावा आपको रोज 100 SMS करने को मिलते हैं। इस प्लान में आपको जियो ऐप्स जैसे JioTV और JioMusic का फ्री एक्सेस मिलता है।

वोडाफोन

वोडाफोन के पास भी ग्राहकों के लिए 50 रुपये से कम वाले रीचार्ज पैक हैं। 11 रुपये वाले पैक में 60 एमबी 4G/3G/2G डेटा मिलता है और इसकी वैधता एक दिन है। 60एमबी के बाद, वोडाफोन यूजर्स को 10केबी के लिए 4 पैसे चार्ज देना होता है। इसके साथ ही 21 रुपये वाले रीचार्ज पैक में कंपनी एक घंटे के लिए अनलिमिटेड 4जी/3जी डेटा देती है। इसके अलावा 47 रुपये वाले रीचार्ज पैक में 500 एमबी 3G/4G डेटा, 125 मिनट मुफ्त लोकल, एसटीडी और रोमिंग वॉयस कॉल्स मिलते हैं। इसके अलावा 50 एसएमएस भी हर रोज दिए जाते हैं। इस पैक की वैधता 28 दिन है।

Vodafone 299 postpaid plans

इस प्लान में आपको को 20GB हाई स्पीड 4G डाटा इस्तेमाल करने को मिलता है। इसकी खास बात यह है की इस प्लान में बचा हुआ डाटा आप अलगे महीने उपयोग कर सकते है। आप 200GB तक के डाटा को स्टोर कर सकते हैं। इसके अलावा आपको फ्री वॉयस कॉलिंग के साथ फ्री रोमिंग की सुविधा भी मिलती है। इसके साथ ही आपको रोज 100SMS करने को मिलते हैं।

Vodafone 399 postpaid plans

इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 40 जीबी डाटा दिया जा रहा है। इसके अलावा ग्राहक वोडाफोन प्ले, अमेजन प्राइम भी दिया जा रहा है।

Vodafone 499 postpaid plans

इसमें यूजर्स को 75 जीबी डाटा दिया जाएगा। यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग का भी फायदा मिलता है। वहीं, वोडाफोन प्ले, अमेजन प्राइम आदि जैसे भी फायदे इस प्लान में यूजर्स को दिए जाते हैं।

एयरटेल

एयरटेल भी जियो को कड़ी चुनौती दे रहा है। कंपनी के पास भी 49 रुपये वाला एक पैक है जिसमें 3जीबी डेटा मिलता है। इस पैक की वैलिडिटी 1 दिन है और इसके साथ एयरटेल ऐप्स का मुफ्त ऐक्सिस भी मिलता है।

एयरटेल का सबसे सस्ता प्लान 9 रुपये का है जिसमें अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल्स की सुविधा मिलती है। इसके अलावा 100 एमबी डेटा और 100 एसएमएस भी एक दिन की वैधता में मिलते हैं। खासबात है कि एयरटेल के पास एक 8 रुपये वाला पैक भी है जिसमें 56 दिनों के लिए 35 पैसा प्रति मिनट पर लोकल व एसटीडी कॉल्स की जा सकती है।एयरटेल के पास एक 18 रुपये वाला पैक भी है जिसकी वैलिडिटी 2 दिन है। इस पैक में 100एमबी 2G/3G/4G डेटा मिलता है। वहीं 23 रुपये वाले पैक में अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल्स के साथ 200एमबी डेटा और 100 एसएमएस मिलते हैं। पैक की वैलिडिटी 2 दिन है। एयरटेल के पास एक 24 रुपये वाला पैक भी है जिसमें 135एमबी 2G/3G/4G डेटा 3 दिन के लिए मिलता है। 28 रुपये वाले एक पैक में 5 दिनों के लिए 200एमबी डेटा मिलता है। अगर एयरटेल यूजर लंबी वैलिडिटी वाला पैक चाहते हैं तो 29 रुपये में 28 दिनों के लिए 150एमबी 3G/4G डेटा वाला रीचार्ज करा सकते हैं।

Airtel 299 postpaid plan

इस प्लान में आपको को कुल 5GB डाटा के साथ फ्री वॉयस कॉलिंग और फ्री रोमिंग की सुविधा मिलती है। इसके साथ ही आपको रोज 100SMS करने को मिलते हैं।

एयरटेल 499 postpaid planAirtel 499 postpaid plan

इसमें यूजर्स को 75जीबी हाईस्पीड डाटा दिया जा रहा है। इसके साथ ही यूजर्स को विंक म्यूजिक, एयरटेल टीवी जैसे फायदे अलग से मिलेंगे। वहीं, अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा इस प्लान में यूजर्स को मिल रही है। इसके साथ ही जो ग्राहक Airtel 499 postpaid plan लेता है, उसे अमेजन प्राइम भी एक साल के लिए मुफ्त दिया जाता है।

Best Mobiles in India

English Summary

After the launch of Reliance JIO in the telecom market with its cheapest plans , there seems to be a tariff war between telecom companies. Now AirTel and Vodafone has also launched its cheapest plans.