बीएसएनएल ने लांच किया नया प्‍लान, 19 रु से होंगे शुरु


सभी टेलिकॉम कंपनियां एक दूसरे को टक्कर देने के लिए अपने एक से एक प्लान को लॉन्च कर रही है। जिसमें सस्ते प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, एसएमएस के साथ बहुत सारा डेटा दिया जा रहा है। कई टेलिकॉम कंपनियां अपनी सर्विस को आगे बढ़ाने के लिए प्रमोशनल ऑफर्स के चलते यूजर्स को कई खास ऑफर्स जैसे अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन भी दे रही है।

Advertisement

निजी ऑपरेटरों की तुलना में सरकारी स्वामित्व वाली दूरसंचार सेवा कंपनी बीएसएनएल भी पीछे नहीं है। हाल ही में बीएसएनएल ने अपने सबसे सस्ते प्रीपेड प्लान को लागू किया था। उसी तरह भारत संचार निगम लिमिटेड ने 19 रुपये की एक नई प्रचार योजना शुरू की है, जो वॉयस कॉलिंग की दरों को छूट देती है।

Advertisement

क्या है प्लान

हाल ही में लॉन्च की गई सर्विस की तरह बीएसएनएल ने इस एसटीवी 19 सर्विस को तमिलनाडु और चेन्नई सर्कल के लिए ही लॉन्च किया है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि इसे जल्द ही भारत में अन्य शहरों के लिए भी लागू किया जाएगा। बता दें, इस नई एसटीवी 19 की वैधता 54 दिन की होगी इसी के साथ बताया जा रहा है कि यूजर्स मुंबई और दिल्ली को छोड़कर किसी भी सर्किल पर डिस्काउंट ऑन-नेट और ऑफ-नेट वॉइस कॉल का आनंद ले सकते हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि, एसटीवी 19 की प्रमोशनल प्लान सिर्फ सर्कल में पेश किया गया है जो 11 अक्टूबर को खत्म हो जाएगा।

Advertisement

क्या है एसटीवी 19 के फायदे

इस नए प्रमोशनल प्लान की बात की जाए तो यह ऑन-नेट वॉइस कॉल में 15 पैसे प्रति मिनट तक की छूट देता है वहीं ऑफ-नेट वॉयस में 35 पैसे प्रति मिनट कॉल की छूट देता है। ये वॉयस कॉलिंग दरें रिचार्ज की तारीख से 54 दिनों के लिए मान्य होंगी जिसकी वॉयस कॉलिंग दरें मुंबई और दिल्ली सर्कल को छोड़कर राष्ट्रीय रोमिंग में मान्य होंगी।

Best Mobiles in India

Advertisement

English Summary

State-run telecom operator BSNL has come up with a new prepaid plan. This new tariff plan is priced at Rs. 171