BSNL ने लॉन्च किया नया 899 रुपए का एक अनलिमिटेड प्लान


टेलिकॉम सेक्टर में कुछ सालों से काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। जिसका खास कारण रिलायंस जियो का टेलिकॉम सेक्टर में कदम रखना भी हो सकता है। जियो को टक्कर देने के लिए बाकी टेलको कंपनियां काफी मेहनत भी कर रही हैं। आज के समय में यूजर्स को बस कोई भी प्लान सोचने की जरुरत हैं और आपको वह प्लान आसानी से मिल जाएगा। बीएसएनएल भी टेलिकॉम कंपनियों की दौड़ में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है।

Advertisement

टेलको ने हाल ही में काफी सारे प्लान्स को लॉन्च किया है। अब BSNL ने नया हाफ ईयर प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। जिसकी कीमत 899 रुपये है। बता दें, कंपनी पहले ही 181 दिनों वाला एक प्रीपेड प्लान ऑफर कर रही है। जिसकी कीमत 999 रुपये है। BSNL के 899 रुपये वाले प्लान की बात करें तो यह अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग बेनिफिट (मुंबई और दिल्ली सर्किल को छोड़कर), डेली 50SMS, 1.5GB डेली डेटा प्रदान करता है। प्लान में यूजर्स को 270जीबी का डेटा दिया जा रहा है।

Advertisement

899 रुपए का प्लान

TelecomTalk द्वारा पेश की गई रिपोर्ट से पता चलता है कि कंपनी ने इस प्लान को फिलहाल आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सर्किल के लिए उपलब्ध कराया है। हालांकि कंपनी ने यह साफ नहीं किया है कि BSNL का 899 रुपये वाला प्लान एडिशनल डाटा ऑफर के तहत आता है या नहीं।

यह भी पढ़ें- BSNL का नया प्लान, यूजर्स को मिलेगा 8Mbps की स्पीड के साथ 1.5 GB डेटा

प्लान में सुविधा की बात करें तो यह प्लान अनलिमिटेड लोकल/STD/ रोमिंग वॉयस कॉल (मुंबई और दिल्ली सर्किल को छोड़कर) और 5GB डाटा की सुविधा के साथ आता है। साथ ही इसमें 1000SMS मैसेज की सुविधा भी दी जा रही है। बीएसएनएल ने अपने इस प्लान को 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ पेश किया है। बता दें, कंपनी इस प्लान के साथ पर्सनलाइज्ड रिंग बैक टोन की सुविधा भी दे रही है।

Best Mobiles in India

Advertisement

English Summary

BSNL has launched a new half year prepaid plan. The price of which is 899 rupees. Explain, the company is already offering a prepaid plan of 181 days. Which costs Rs 999. Speaking of BSNL's 899 plan, this unlimited voice calling benefit (excluding Mumbai and Delhi circles) is available.