Jio ने पेश किया स्पेशल आईपीएल प्लान, फ्री में देखें सभी मैच


इस वक्त भारत में सबसे ज्यादा क्रेज क्रिकेट का है। हमारे देश में हर साल एक बार आईपीएल का सीजन आता है। इस वक्त पूरे देश में वहीं सीजन चल रहा है। आईपीएल का खुमार लोगों के सर चढ़ बोल रहा है। क्रिकेट फैन्स किसी भी कीमत पर आईपीएल के मैचों को मिस नहीं करना चाहते हैं। हालांकि अब आईपीएल देखने के लिए सिर्फ टीवी पर निर्भर होने की जरूरत नहीं है। अब आप अपने मोबाइल पर भी क्रिकेट मैच देख सकते हैं।

Advertisement

इसके लिए देश की नई और तेजी से उभरने वाली जियो कंपनी ने भी कुछ नए प्लान्स लॉन्च किए हैं। जिससे आपको आईपीएल के मैच देखने में कोई परेशानी नहीं होगी। आइए हम आपको जियो के कुछ खास प्लान के बारे में बताते हैं, जिसके जरिए आप आईपीएल मैचों को देख सकते हैं।

Advertisement

Jio का पहला आईपीएल प्लान

Jio का एक प्लान 299 रुपए का है। यह प्लान खासतौर पर आईपीएल के लिए पेश किया गया है। इस प्लान में यूजर्स को 3 जीबी डाटा प्रति दिन दिया जा रहा है। हालांकि रोजाना तीन जीबी इंटरनेट डाटा खत्म होने के बाद भी 64kbps की स्पीड से इंटरनेट काम करता रहेगा। इस प्लान में हॉटस्टार का फ्री एक्सेस भी दिया जा रहा है। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉल्स और फ्री एसएमएस की सुविधा भी दी जा रही है। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है।

Advertisement

Jio का दूसरा आईपीएल प्लान

जियो का दूसरा आईपीएल प्लान 197 रुपए का है। इस प्लान में भी वहीं तमाम सुविधाएं मिलेगी जो 299 रुपए वाले प्लान में मिल रही है। इस प्लान में 3 जीबी इंटरनेट डाटा की बजाय 2 जीबी इंटरनेट डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा। इस प्लान में यूजर्स को 3 जीबी डाटा प्रति दिन दिया जा रहा है। इसमें भी रोजाना तीन जीबी इंटरनेट डाटा खत्म होने के बाद भी 64kbps की स्पीड से इंटरनेट काम करता रहेगा। इस प्लान में हॉटस्टार का फ्री एक्सेस भी दिया जा रहा है। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉल्स और फ्री एसएमएस की सुविधा भी दी जा रही है। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है।

Best Mobiles in India

Advertisement

English Summary

Now to watch the IPL, there is no need to depend on TV only. Now you can watch cricket matches on your mobile too. For this, the new and fast emerging Jio company has also launched some new plans. Thereby you will not have any problem in watching IPL matches. Let us tell you about some special plans of Jio.