Jio के दो नए प्रीपेड प्लान, कुछ यूजर्स को होगा ख़ास फायदा


रिलायंस जियो के बारे में टेलिकॉम सेक्टर की जितनी बात करें शायद उनती कम होगी। जियो कंपनी आय दिन कुछ ना कुछ ऐसा पेश करती रहती है जो एक ख़बर बन जाती है। एक बार जियो कंपनी ने अपने दो नए प्रीपेड प्लान को लॉन्च किया है। पहला प्लान 297 रुपए का है जबकि दूसरा प्लान 594 रुपए का है। आइए हम आपको इन दोनों प्लान के बारे में बताते हैं।

Advertisement

297 रुपए वाला जियो प्लान

इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड नेशनल और लोकल कॉलिंग सुविधा के साथ-साथ रोमिंग और 300 एसएमएस फ्री मिलेंगे। इस प्लान की वैधता 84 दिनों की होगी जिसमें रोज 42 जीबी इंटरनेट डेटा मिलेगा। इसका मतलब यूजर्स को रोजाना 500 एमबी इंटरनेट डेटा दिया जाएगा। अगर आपने पूरा डेटा यूज़ कर लिया तो उसके बाद 64 केबीपीएस की स्पीड के साथ अनलिमिटेड इंटरनेट डेटा मिलता रहेगा।

Advertisement

594 रुपए वाला जियो प्लान

इस प्लान में भी यूजर्स को अनलिमिटेड नेशनल और लोकल कॉलिंग सुविधा के साथ-साथ रोमिंग और 300 एसएमएस फ्री मिलेंगे। इस प्लान की वैधता में अंतर है। 297 रुपए वाले प्लान की वैधता 84 दिनों की थी। वहीं इस प्लान की वैधता 168 दिनों की होगी। इस प्लान में भी यूजर्स को रोजाना 500 एमबी डेटा मिलेगा। अगर यूजर्स अपना सारा इंटरनेट डेटा यूज़ कर लेंगे तो उन्हें 64 केबीपीएस की स्पीड से अनलिमिटेड इंटरनेट डेटा मिलता रहेगा।

Advertisement

Jio vs Airtel vs Vodafone: 300 रुपए वाले बेस्ट प्लान

लिहाजा अपने यूजर्स के लिए जियो ने अपने इन दो नए प्लान्स को पेश किया है। जियो के ये प्लान्स खासतौर पर उन यूजर्स के लिए ज्यादा फायदेमंद होंगे जो ज्यादातर कॉलिंग करना पसंद करते हैं वहीं इंटरनेट संबंधी उपयोग काफी कम करते हैं। ऐसे यूजर्स के लिए प्रतिदिन 500 एमबी इंटरनेट डेटा पर्याप्त होगा और साथ में कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा भी मिलती रहेगी।

Best Mobiles in India

Advertisement

English Summary

Talk about Reliance Jio as far as Telecom Sector is concerned. The Geo Company income day keeps doing something or something that becomes a news story. Once the Geo Company launches two new prepaid plans. The first plan is Rs 297 and the second plan is Rs 594. Let us tell you about these two plans.