जियो और एयरटेल से टक्‍कर लेने के लिए MTNL लाया 98 रु का प्‍लान


जियो के ऑफर के चलते अब आए दिन टेलिकॉम कंपनियां नए-नए ऑफर्स पेश करती रहती हैं फिर वो चाहे एयरटेल हो या वोडाफोन, काफी समय बाद MTNL यानी महानगर निगम लिमिटेड ने भी एक नया STV प्‍लान बाजार में पेश किया है। नए प्‍लान की कीमत है 98 रु जो सीधे जियो के 98 प्‍लान को टक्‍कर देने के लिए लांच किया गया है।

Advertisement

इसमें यूजर को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 2जीबी डेटा के साथ 100 एसएमएस दिए जाएंगे जिसकी वैलेडिटी 28 दिनों की होगी। हम आपको बता दें एमटीएनएल इस समय दिल्‍ली और मुंबई में अपनी सेवाएं दे रहा है जबकि बाकी 20 सर्किलों में बीएसएनएल अपनी सर्विस दे रहा है।

Advertisement

इससे पहले अगर आपको ध्‍यान हो एयरटेल भी कुछ इसी तरह का 99 रु में प्री-पेड प्‍लान लांच कर चुका है जिसमें एमटीएनएल के 98 प्‍लान वाले बेनिफिट मिल रहे हैं। दूसरी टेलिकॉम कंपनियों के मुकाबले एमटीएनएल के नास 100 रु से कम कीमत के प्‍लान नहीं थे 98 रु प्‍लान लांच होने के बाद अब यूजर को 100 रुपए से कम कीमत का रिचार्ज ऑप्‍शन भी मिल जाएगा। टेलिकॉम टॉक के अनुसार एमटीएनएल फ्री कॉल और एसएमएस अपने घरेलू नेटर्वक में देगा यानी मुंबई सर्किल में फ्री कॉल और एसएमएस का फायदा उठा सकते हैं।

Advertisement

ये भी पढ़े: क्‍या भारत के अलावा दूसरे देशों में जियो यूज़ कर सकते हैं ?

वहीं दूसरी ओंर रिलायंस जियो के 98 प्‍लान पर नज़र डालें तो इसे बेसिक यूजर्स को ध्‍यान में रखते हुए पेश किया गया था जिसमें अनलिमिटेड कॉल किसी भी नटर्वक में की जा सकती है साथ ही 300 एसएमएस और 2 जीबी 4जी डेटा भी इसमें मिलता है रिलायंस जियो का ये प्‍लान देश के 22 टेलिकॉम सर्किलों में यूज़ किया जा सकता है। फिलहाल एमटीएनएल को अपने टेलिकॉम सर्किल का विस्‍तार करने की जरूरत है ताकि वो अपने घाटे से उभर सके।

Best Mobiles in India

Advertisement

English Summary

MTNL has launched its latest prepaid plan which offers similar value to the BSNL plans available in the rest of India. The new STV 98plan is priced at Rs 98, and gives MTNL prepaid customers 28 days of validity, with unlimited voice calling, 2GB of data, and 100 SMS.