अनलिमिटेड कॉल करना चाहते हैं तो ये रहे बेस्‍ट टैरिफ प्‍लान


मार्केट में टेलिकॉम कंपनियों के पास ढेरों प्‍लान मौजूद हैं लेकिन ये आपको सोचना है कौन सा प्‍लान आपके लिए सबसे बेस्‍ट होगा, वैसे इस समय लगभग सभी तरह के प्‍लान में अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है, आज हम आपको कुछ ऐसे प्‍लान्‍स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट के साथ डेटा भी मिलेगा।

Advertisement


Airtel
कीमत- 149 रु , 179 रु
एयरटेल के खेमें में दो प्रीपेड प्‍लान है जिसमें 2 जीबी डाटा 28 दिन की वैलेडिटी के साथ मिलता है, इसके अलावा इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन फ्री एसएमएस भी आप पा सकते हैं। अगर आप 179 रु का रिचार्ज करते हैं तो आपको 200000 का लाइफ इंश्‍योरेंस कवर भी मिलता है ये प्‍लान खासतौर से उन लोगों के लिए बनाया गया है जिनकी उम्र 18-54 साल के बीच है।

वोडाफोन
कीमत- 129 रु , 149 रु ,199 रु का प्री-पेड प्‍लान
वोडाफोन के पास 3 ऐसे प्‍लान है जो इस कैटेगिरी में आते हैं, इनकी कीमत 129 से शुरु होकर 199 तक है, पहले 129 रु में 2 जीबी का डाटा 24 दिन की वैलेडिटी के साथ मिलता है साथ मे 300 एसएमएस भी मिलते हैं।

Advertisement

149 रु के रिचार्ज में 28 दिन की वैलेडिटी मिलती है बाकी बेनिफिट 129 रु के प्‍लान वाले ही मिलते हैं। 199 रु का रिचार्ज अगर आप कराते हैं तो 1 जीबी डेटा 24 दिन की वैलेडिटी के दिया जाता है साथ में अनलिमिटेड कॉल और 100 एसएमएस मिलते हैं।


जियो

कीमत- 129 रु , 149 रु ,199 रु
जियो भी इस रेंज में तीन प्‍लान ऑफर करता है जिसमें कॉलिंग बेनिफिट के साथ 4जी डाटा भी मिलता है। 129 रु में 2 जीबी डेटा के साथ 1000 नॉन-जियो मिनट मिलते हैं साथ में 300 एसएमएस 28 दिन की वैलेडिटी के साथ मिलता है। इसके साथ फ्री कॉलिंग भी इसके साथ दी जाती है।

Advertisement

इसके अलावा 149 और 199 रु के प्‍लान में 1 जीबी और 1.5 जीबी डेटा हर दिन आप पा सकते हैं। इन सभी प्‍लान्‍स में 1,000 मिनट किसी भी नेटर्वक में कॉल करने के लिए मिलते है। वैलेडिटी की बात करें तो 300 एसएमएस के साथ 24 और 28 दिन की वैलेडिटी मिलती है।

Best Mobiles in India

Advertisement

English Summary

There are many plans which ships calling benefit; however, telecom companies are paying more attention towards offering more data instead of calling benefits. So, today we will list all those plans, where you get calling benefits instead of data.