Valentines Day 2019: टेलिकॉम कंपनियों ने दिया अपने वेलेंटाइन से जमकर बात करने का ऑफर


Valentine's Day आने में कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। सभी चाहने वाले अपने एक दूसरे के लिए गिफ्ट की तलाश कर रहे हैं। इतना ही नहीं, ई-कॉमर्स साइट्स भी Valentine's Day के मौके पर सज गई हैं। हालांकि इस बार टेलिकॉम सेक्टर भी Valentine's Day मना रहा है।

Advertisement

Valentine's Day के मौके पर कंपनियों ने अपने नए कॉलिंग और डाटा प्लान लॉन्च करने के साथ-साथ अपने पुराने प्लान में बदलाव भी किए हैं। इन कंपनियों में रिलायंस जियो, वोडाफोन आइडिया और एयरटेल शामिल हैं, जिन्होंने 500 रुपये के अंदर प्रीपेड प्लान पेश किए हैं। यह प्लान बिना किसी दिक्कत के भरपूर वीडियो और वॉइस कॉलिंग की सुविधा के साथ आते हैं।

Advertisement

रिलायंस जियो प्लान

जियो के पास 500 रुपये के अंदर आने वाले कई प्लान हैं, जो आपको हाई-स्पीड 4G डेली डाटा उपलब्ध कराते हैं। इन प्लान्स 149 रुपये, 349 रुपये, 399 रुपये और 449 रुपये के प्लान शामिल हैं। जो 91 दिनों की वैधता और 1.5 जीबी डेली डाटा के साथ आते हैं। जियो के पास 198 रुपये, 398 रुपये, 448 रुपये और 498 रुपये के प्लान भी शामिल है।

Advertisement

यह भी पढ़ें:- जियो के My Jio App को दो कमांड, पूरे करेगा आपका सारा काम

जो यूजर्स को 91 दिनों तक की वैधता और 2 जीबी डेली डाटा उपलब्ध कराते हैं। वहीं, जियो को 299 रुपये और 509 रुपये वाला प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। जिसमें यूजर्स को 3 जीबी और 4 जीबी डेली डाटा मिलता है। बताा दें, जियो के यह प्लान अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग, रोजाना 100 SMS और जियो ऐप्स का फ्री एक्सेस पेश कराते हैं।

Advertisement

एयरटेल प्लान

एयरटेल के प्रीपेड प्लान 169 रुपये से शुरू होते हैं। जिनमें यूजर्स को हर दिन 1 जीबी डाटा दिया जाता है। यह प्लान अनलिमिडेट लोकल और नेशनल कॉलिंग और 100 SMS की सुविधा के साथ आता है। एयरटेल के पास छह और प्लान शामिल है। जो 199 रुपये, 249रुपये, 349 रुपये, 399 रुपये, 448 रुपये और 499 रुपये के साथ आते हैं। इन प्लान्स की वैलिडिटी 90 दिनों की है। जिसमें यूजर्स को अनलिमिडेट लोकल और नेशनल कॉलिंग और 1 जीबी से 3 जीबी डाटा रोजाना डाटा दिया जा रहा है।

Advertisement

वोडाफोन आइडिया प्लान

वोडाफोन आइडिया प्लान भी यूजर्स को 1 जीबी से 3 जीबी डेली डाटा उपलब्ध कराते हैं। कंपनी का शुरुआती प्लान 169 रुपये से शुरू होता है। जो 28 दिनों की वैधता के साथ आता है। इसके अलावा कंपनी के पास 199 रुपये, 209 रुपये, 255 रुपये और 349 रुपये के प्लान भी शामिल हैं। जो यूजर्स को 3 जीबी डेली डाटा उपलब्ध कराते हैं। वोडाफोन आइडिया के 399 रुपये और 479 रुपये के प्लान भी काफी फेमस है। इन प्लान की वैधता 84 दिनों की है जो यूजर्स को 1.6 जीबी डेली डाटा उपलब्ध कराते हैं।

Best Mobiles in India

English Summary

This time the telecom sector is celebrating Valentine's Day. On the occasion of Valentine's Day, companies have made changes to their old plans while launching their new calling and data plans. These companies include Reliance Geo, Vodafone Idea and Airtel, who have introduced prepaid plans within 500 rupees.