वोडाफोन-आइडिया ने पेश किया 29 रुपए का नया प्लान, टॉकटाइम और इंटरनेट डेटा के साथ


वोडाफोन-आइडिया ने एक नया 29 रुपए का प्लान लॉन्च किया है। इस वोडाफोन-आइडिया के इस छोटे प्लान में 20 रुपए का टॉकटाइम दिया जाता है। इस प्लान में टॉकटाइम के साथ 14 दिनों के लिए 100 एमबी हाई-स्पीड इंटरनेट डेटा भी यूज़र्स को मिलता है।

Advertisement

वोडाफोन-आइडिया के इस नए प्लान के दो रूप है। वोडाफोन कंपनी के लिए ये प्लान ऑलराउंडर और आइडिया कंपनी के यूज़र के लिए ये रेटकटर पैक के रूप में उपलब्ध कराया जाएगा।

Advertisement

20 रुपए का मिलेगा टॉकटाइम

वोडाफोन की साइट पर आधिकारिक लिस्टिंग की गई है। इसमें कंपनी 20 रुपए का टॉकटाइम देती है, जिसे यूज़र्स किसी भी नेटवर्क पर वॉयस कॉल या एसएमएस करने के लिए इस्तेमाल कर सकता है। इसमें सभी लोकल और नेशनल कॉल करने के लिए 2.5 पैसा प्रति सेकेंड के दर से चार्ज किया जाएगा। इस टॉकटाइम के अलावा इस पैक में यूज़र्स को 100 एमबी हाई स्पीड इंटरनेट डेटा भी मिलता है। इस प्लान की वैधता भी 14 दिनों की है।

Advertisement

लिहाजा अगर देखा जाए तो कम उपयोग करने वाले यूज़र्स के लिए वोडाफोन-आइडिया कंपनी का ये नया प्लान अच्छा ही है। आपको बता दें कि आइडिया कंपनी के ग्राहकों के लिए भी ये प्लान सभी सामान सुविधाओं के साथ आता है। फिलहाल, इस प्लान को सिर्फ दिल्ली सर्कल के लिए पेश किया गया है लेकिन आने वाले दिनों में बाकी सर्किलों में भी इस प्लान को लॉन्च किया जाएगा।

Advertisement

वोडा-आइडिया का कॉन्टेक्टलैस रिचार्ज ऑप्शन

इसके लिए आपको बता दें कि Vodafone Idea कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए एक नई रिचार्ज की व्यवस्था की है। यह एक वॉयस बेस्ड कॉन्टेक्टलैस रिचार्ज ऑप्शन की व्यवस्था है। वोडाफोन-आइडिया कंपनी ने अपने ग्राहकों को वॉयस बेस्ड कॉन्टेक्टलेस रिचार्ज ऑप्शन की सुविधा दी है।

इस सुविधा की शुरुआत कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए की गई है। आजकल कोरोना वायरस पूरी दुनिया के लिए एक बहुत बड़ी महामारी बन कर उबरी है। इस बीमारी के फैलने का मुख्य कारण लोगों के संपर्क में आना ही है। इस वजह से सरकार ने पिछले दो महीने से पूरे देश में लॉकडाउन लगा रखा है।

Advertisement

वॉयस बेस्ड कॉन्टेक्टलेस रिचार्ज इस कारण को ध्यान में रखते हुए ही वोडाफोन-आइडिया ने ये कदम उठाया है। ऐसा इसलिए क्योंकि भारत में आज भी एक बहुत बड़ी आबादी अपने फोन को रिचार्ज कराने के लिए रिटेलर्स के पास जाती है और उसके फोन में अपना नंबर डाल कर रिचार्ज कराती है। इस प्रक्रिया में वो एक-दूसरे के कॉन्टेक्ट में आते हैं और आजकल कॉन्टेक्ट में आना मतलब मौत के मुंह में जाने के बराबर है।

Best Mobiles in India

English Summary

Vodafone-Idea has launched a new 29-rupee plan. Talking time of 20 rupees is given in this small plan of this Vodafone-Idea. In this plan, users also get 100 MB of high-speed Internet data for 14 days with talk time. This new plan of Vodafone-Idea has two forms.