वोडाफोन ने पेश किया नया 351 रुपये वाला प्लान


टेलिकॉम सेक्टर की भागदौड़ के बारे में तो आप जानते ही होंगे। जियो कंपनी के आने के बाद सभी कंपनियों की कायाकल्प हो गई। पुरानी तमाम टेलिकॉम कंपनियों ने अपने मार्केट को बढ़ाने के लिए कई तरह के बदलाव किए हैं। आलम ऐसा है कि कंपनियां आजतक बदलाव करने और नए प्लान को लॉन्च करने में लगी हुई हैं लेकिन पुरानी लय नहीं पकड़ पा रहे हैं। इन्हीं कंपनियों में से एक कंपनी का नाम है वोडाफोन। वोडाफोन कंपनी लगातार नए-नए प्लान्स को लॉन्च करते रहती है। इस बार भी वोडाफोन ने एक नया प्रीपेड प्लान अपने ग्राहकों के लिए पेश कर दिया है।

Advertisement

यह वोडाफोन का 351 रुपये का फर्स्ट रिचार्ज (FRC) पैक है। जो 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। प्लान के अंदर यूजर्स को कॉलिंग के साथ SMS की सुविधा भी दी जा रही है। हालांकि इस पैक में डेटा के फायदे ग्राहकों को नहीं दिए जाएंगे और इसका फायदा केवल नए वोडाफोन सब्सक्राइबर्स ही ले पाएंगे। यह प्लान में जियो की तरह बिना किसी FUP के ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा पहुंचाता है।

Advertisement

वोडाफोन का 351 वाला प्लान

प्लान में यूजर्स कोअनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोज 100SMS दिए जा रहे हैंं। हालांकि यह पैक डेटा फायदे के साथ नहीं आता है। ऐसे में डेटा के लिए नए ग्राहकों को अलग से प्लान लेने की जरूरत पड़ेगी। टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट से पता चलता है कि प्रीपेड रिचार्ज की कीमत अलग-अलग सर्किल के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है। वोडाफोन के नए 351 रुपये प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को फ्री वोडाफोन प्ले सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है।

Advertisement

यह भी पढ़ें:- Valentine's Day 2019: टेलिकॉम कंपनियों ने दिया अपने वेलेंटाइन से जमकर बात करने का ऑफर

यह पैक में डेटा के मामले में निराश करता है। हालांकि बाकी दूसरे FRC पैक्स डेली डेटा के फायदों के साथ आते हैं। हाल ही में वोडाफोन ने लंबी वैलिडिटी वाला 1,999 रुपये का प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। जिसमें यूजर्स को रोज 1.5GB 4G/ 3G डेटा दिया जा रहा है। जिसमें यूजर्स को 547.5GB डेटा दिया जा रहा है। यह प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉल के साथ-साथ रोज 100SMS की सुविधा भी दी जी रही है।

Best Mobiles in India

Advertisement

English Summary

You will know about the run-off of the telecom sector. After the arrival of Geo Company, all the companies were rejuvenated. Older telecom companies have made several changes to increase their market. This time too, Vodafone has introduced a new prepaid plan for its customers.