वोडाफोन का नया प्लान, सालभर तक मिलेगा सबकुछ


यह तो सभी जानते हैं कि वोडाफोन कंपनी ने आइडिया के साथ मर्जर कर लिया है। मर्जर के साथ ही कंपनी ने अपने प्लान्स में काफी बदलाव किए हैं। जिसका फायदा यूजर्स उठा रहे हैं। अपने आपको दौड़ में आग रखने के लिए वोडाफोन ने नए प्लान को लॉन्च करने के साथ कई टॉप अप प्लान को रि-इंट्रोड्यूज किया है।

Advertisement

वहीं, कंपनी ने अब एनुअल प्रीपेड प्लान को भी लॉन्च किया है। जो 1,699 रुपये की कीमत के साथ पेश किया गया है। प्लान में अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग और डाटा की सुविधा दी जा रही है। जो बिना किसी FUP लिमिट के साथ मिलती है। प्लान में डेली 100SMS की सुविधा भी दी जा रही है। बता दें, इस प्लान को रिचार्ज करवाने के बाद आपको एक साल तक कोई पेमेंट नहीं करना होगा, क्योकि यह प्लान सालभर की वैलिडिटी के साथ आता है।

Advertisement

1,699 रुपये प्लान की खासियत

जैसा हम आपको पहले बता चुके हैं कि यह प्लान सालभर यानी 365 दिनों की वैधता के साथ आता है। वहीं, प्लान में हर दिन 1GB, 3G / 4G डाटा दिया जा रहा है। हालांकि डाटा लिमिट खत्म होने के बाद नेट की स्पीड 50p प्रति MB हो जाती है। कंपनी अपने इस प्लान के साथ यूजर्स को वोडाफोन प्ले का कॉम्पलिमेंट्री एक्सेस दे रही है।

Advertisement

यह भी पढ़ें:- बिहार और झारखंड वालो को वोडाफोन का 4G तोहफा

जहां यूजर्स लाइव टीवी और मूवी देखकर अपना मनोरंजन कर सकते हैं। इससे पहले कंपनी ने 1,499 रुपये का प्लान लॉन्च किया था, लेकिन इस प्लान को पेश नहीं किया गया है। माना जा सकता है कि कंपनी ने अपने 1,499 के प्लान को 1,699 रुपये के प्लान के साथ रिप्लेस कर दिया है।

Best Mobiles in India

Advertisement

English Summary

Vodafone has also launched the Annual Prepaid Plan. Which has been presented with a price of Rs 1,699. Unlimited local and national calling and data facility is being provided in the plan. Which comes with no FUP limit. Deli 100SMS is also being provided in the plan.