फ्री रिचार्ज करने के लिए ट्राई करें ये तरीके !

By Super
|

अगर आपके पास स्मार्ट फ़ोन है लेकिन उसमें बैलेंस या डेटा नहीं हैं, तो फिर उसे स्मार्ट कहना बेकार की बात है। फ़ोन को स्मार्ट बनाने के लिए बैलेंस का खर्च उठा पाने आज के समय में आसान नहीं रहा है। खासतौर पर इंटरनेट प्लान काफी महंगे हैं। सस्ते डेटा प्लान ऑफर करने वालीं नेटवर्क कंपनियों की सर्विस बेकार है, तो अच्छी सर्विस के लिए डेटा के चार्जेस हाई हैं। लाज़मी है कि ऐसे में डेटा का महंगा खर्च आपकी जेब ढीली कर रहा होगा।

होली में बंपर सेल, यहां है स्मार्टफोन की बेस्ट डील!

लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपको कुछ ऐसी ऐप्स बताने वाले हैं, जो आपके मोबाइल को डेटा से भर देंगी और आपकी जेब भी भरी रहेगी। साथ ही आप फ्री में अपना मोबाइल रीचार्ज भी कर पायेंगे। ख़ास बात यह कि इन ऐप्स को निशुल्क डाउनलोड किया जा सकता है, जिनका इस्तेमाल भी काफी आसान है।

#1

#1

फ्री मोबाइल डेटा पाने के लिए जिगाटो सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है। यह ऐप इस्तेमाल में काफी आसान है और इसमें डेटा भी पर्याप्त मिलता है। ऐप इंस्टॉल करने के बाद आपको जिगाटो द्वारा सुझाए जाने वाले ऐप्स का इस्तेमाल करना होगा, जिस पर आपको निशुल्क डेटा मिलेगा। तो देर किस बात की, जिगाटो डाउनलोड कीजिए और निशुल्क डेटा का लाभ उठाइये।

डाउनलोड करें

#2

#2

जिगाटो की ही तरह काम करने वाली इस ऐप से आप फ्री डेटा और टॉक टाइम प्राप्त कर सकते हैं। इसमें आपको अर्न टॉक टाइम द्वारा बताई जाने वालीं ऐप्स डाउनलोड करने पर एक अमाउंट दी जाती है, जिससे आप रीचार्ज कर सकते हैं।

डाउनलोड करें

#3
 

#3

अगर आप वीडियो देखने और शॉपिंग के शौक़ीन हैं, तो यह ऐप आप ही के लिए बनी है। इस ऐप से आप वीडियो देखकर, नए ऐप्स आजमा कर व शॉपिंग करके अपने लिए मोबाइल डेटा कमा सकते हैं, जिसे आप कभी-भी रीडीम कर सकते हैं। इसमें सभी के अलग-अलग अमाउंट तय की गई है। बस, किकबिट इंस्टॉल कीजिए और फ्री डेटा का आनंद उठाइये।

डाउनलोड करें

#4

#4

यह ऐप आपको विज्ञापन देखकर मोबाइल डेटा के लिए बैलेंस कमाने का मौका देती है। प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड होने वाली इस ऐप के लिए आपको अन्य ऐप्स को ट्राई करने की जरूरत भी नहीं है। बस ऐप द्वारा सुझाए जाने वाले कुछ विज्ञापन देखिये और आसान सवालों के जवाब दीजिये। जवाब देने पर आपको बैलेंस मिलेगा, जिससे आप डेटा रीचार्ज करा सकते हैं।

डाउनलोड करें

#5

#5

मोबाइल डेटा रीचार्ज के लिए यह ऐप्स स्पेशल है। ऐप्स को इंस्टॉल कीजिये और अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करें। इसमें बतायी जाने वाली ऐप्स डाउनलोड करें और बैलेंस कमाते जाएँ।

डाउनलोड करें

#6

#6

यह एंड्राइड के लिए एक पुरानी फ्री रीचार्ज एप है, जिसने नई एंट्री की है।रेफरल लिंक को फॉरवर्ड करके आप अपने लिए बैलेंस कम सकते हैं।

डाउनलोड करें

#7

#7

इसे डाउनलोड करते ही आपको 20 रूपये का बैलेंस मिल जाएगा। वहीँ सफल रेफरल पर भी 10 रूपये आपके अकाउंट में जुड़ जाएंगे। तो है न ये कमाल की

डाउनलोड करें

#8

#8

फ्री रीचार्ज के लिए यह ऐप भी कमाल की है। जिसमें आपको रेफर करने पर 44 रुपए तक कमा सकते हैं। साथ ही कुछ ऐप्स को ब्राउज करके या वीडियो देखकर भी आप बैलेंस बचा सकते हैं।

डाउनलोड करें

#9

#9

इस एप की मदद से भी आप अपने लिए बैलेंस इकट्ठा कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ ऐप्स डाउनलोड करने होंगे या वीडियो देखने होंगे।

डाउनलोड करें

#10

#10

इस एप के द्वारा आपको बैलेंस कमाने के लिए कुछ ऑफर्स पूरे करने होंगे और ऐप्स इंस्टॉल करनी होंगी। जिससे आपका वालेट बैलेंस से भर जाएगा।

डाउनलोड करें

 
Best Mobiles in India

English summary
There are numbers of apps available for smartphone. Now so many apps available by which you can earn money and recharge your phone.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X