अब करें फ्री कॉल, वो भी बिना सिम के!

By Agrahi
|

कॉल करना पहले के मुकाबले बेहद सस्ता हो गया है। लैंडलाइन के बाद जब मोबाइल फोन का चलन हुआ तब कॉल दरें काफी कम हुई। टेलिकॉम कंपनियों में कम्पटीशन बढ़ने पर कॉल रेट में काफी कटौती देखने को मिली। लेकिन आज भी यदि फ्री कॉल करने को मिल जाए तो ख़ुशी का ठिकाना ही नहीं होता है। इसीलिए हम आपके लिए ले आए हैं ऐसे ही एक तरकीब जिससे आप मुफ्त में जितने चाहे कॉल कर सकते हैं, वो भी बिना किसी सिम के।

OMG लॉन्च से पहले ही लीक हुए आईफोन 7 के फीचर!OMG लॉन्च से पहले ही लीक हुए आईफोन 7 के फीचर!

फ्री कॉल करने का शानदार मौका देती हैं एप्स। जी हाँ! आज ऐसी कई सारे एप्स मौजूद हैं जिनके जरिए आप फ्री कॉल कर सकते हैं। इसके लिए आपको जरुरत होगी तो केवल इंटरनेट की। तो आइए नजर डालते हैं ऐसे ही मजेदार एप्स की लिस्ट पर।

Shocking! गूगल ने प्ले स्टोर से रिमूव की ये 10 एंड्रायड एप्स..Shocking! गूगल ने प्ले स्टोर से रिमूव की ये 10 एंड्रायड एप्स..

#1

#1

फेसबुक मैसेंजर आपको केवल इंस्टेंट चैटिंग का ही विकल्प नहीं देता है। आप इस एप के जरिए फ्री कॉल्स भी कर सकते हैं।

#2

#2

गूगल हैंगआउट्स गूगल की एप है जो स्काइप को टक्कर देती है। इस एप के जरिए आप फ्री मैसेज से लेकर फ्री कॉल भी कर सकते हैं। साथ ही इसमें एक ही समय पर 10 लोगों से वीडियो कॉल की जा सकती है। इस एप के लिए आपके पास गूगल अकाउंट होना जरुरी है।

#3

#3

ककोआ टॉक एक फ्री एप है। जो कि गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। इस एप की मदद से आप फ्री कॉल कर सकते हैं, साथ हीयह आपको ग्रुप कॉल करने की सुविधा भी देती हैं।

#4

#4

एंड्रायड यूजर्स में लाइन भी काफी फेमस है। इसके करीब 400 मिलियन यूजर्स हैं। इसके जरिए आप किसी भी अन्य लाइन यूजर को फ्री कॉल कर सकते हैं।

#5

#5

लिबोन एप के जरिए आप अनलिमिटेड फ्री कॉल्स कर सकते हैं। साथ इससे फ्री मैसेज भी किए जा सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
10 ways to make free calls without a sim. So download these awesome apps now.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X