5 एप्स जो देगी फ्री मोबाइल डेटा..!

By Super
|

अगर आपके पास स्मार्ट फ़ोन है लेकिन उसमें इंटरनेट डेटा नहीं हैं, तो फिर उसे स्मार्ट कहना बेकार की बात है। फ़ोन को स्मार्ट बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले डेटा का खर्च उठा पाने आज के समय में आसान नहीं रहा है। सस्ते डेटा प्लान ऑफर करने वालीं नेटवर्क कंपनियों की सर्विस बेकार है, तो अच्छी सर्विस के लिए डेटा के चार्जेस हाई हैं।

 

ट्रू कॉलर से कैसे डिलीट करें अपना नंबर!ट्रू कॉलर से कैसे डिलीट करें अपना नंबर!

लाज़मी है कि ऐसे में डेटा का महंगा खर्च आपकी जेब ढीली कर रहा होगा। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपको कुछ ऐसी ऐप्स बताने वाले हैं, जो आपके मोबाइल को डेटा से भर देंगी और आपकी जेब भी भरी रहेगी। ख़ास बात यह कि इन ऐप्स को निशुल्क डाउनलोड किया जा सकता है।

जिगाटो

जिगाटो

फ्री मोबाइल डेटा पाने के लिए जिगाटो सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है। यह ऐप इस्तेमाल में काफी आसान है और इसमें डेटा भी पर्याप्त मिलता है। ऐप इंस्टॉल करने के बाद आपको जिगाटो द्वारा सुझाए जाने वाले ऐप्स का इस्तेमाल करना होगा, जिस पर आपको निशुल्क डेटा मिलेगा। आपके द्वारा कमाया गया डेटा आपके रजिस्टर्ड खाते में नजर आने लगेगा, जिसे आप अपने नंबर पर यूज कर सकते हैं। इस पर मिलने वाला डेटा, उस डेटा से ज्यादा होगा जो आपने ऐप्स को डाउनलोड करने पर खर्च किया होगा। तो देर किस बात की, जिगाटो डाउनलोड कीजिए और निशुल्क डेटा का लाभ उठाइये।

किकबिट
 

किकबिट

अगर आप वीडियो देखने और शॉपिंग के शौक़ीन हैं, तो यह ऐप आप ही के लिए बनी है। इस ऐप से आप वीडियो देखकर, नए ऐप्स आजमा कर व शॉपिंग करके अपने लिए मोबाइल डेटा कमा सकते हैं, जिसे आप कभी-भी रीडीम कर सकते हैं। बस, किकबिट इंस्टॉल कीजिए और फ्री डेटा का आनंद उठाइये।

मायएड्स

मायएड्स

यह ऐप आपको विज्ञापन देखकर मोबाइल डेटा के लिए बैलेंस कमाने का मौका देती है। प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड होने वाली इस ऐप के लिए आपको अन्य ऐप्स को ट्राई करने की जरूरत भी नहीं है। बस ऐप द्वारा सुझाए जाने वाले कुछ विज्ञापन देखिये और आसान सवालों के जवाब दीजिये। जवाब देने पर आपको बैलेंस मिलेगा, जिससे आप डेटा रीचार्ज करा सकते हैं।

एमसेंट

एमसेंट

मोबाइल डेटा रीचार्ज के लिए यह ऐप्स स्पेशल है। ऐप्स को इंस्टॉल कीजिये और अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करें। इसमें बतायी जाने वाली ऐप्स डाउनलोड करें और बैलेंस कमाते जाएं। साथ ही अपने दोस्तों को रेफर करके भी आप रीचार्ज अमाउंट अर्न कर सकते हैं। यह राशि ऑफर के अनुसार कम ज्यादा हो सकती है। यह साइट ज्यादातर मोबाइल ऑपरेटर को सपोर्ट करती है, आप किसी भी मोबाइल नेटवर्क पर इससे रीचार्ज कर सकते हैं।

मोबाइल मनी

मोबाइल मनी

यह ऐप स्टूडेंट के लिए काफी खास है। इसे फ्री में इंस्टॉल करने के बाद आपको कुछ ऐप्स डाउनलोड करने होंगे। इनमें से ज्यादातर ऐप्स एजुकेशन से संबंधित हैं। इसके अलावा अन्य ऐप्स का उपयोग करके, वीडियो देखकर तथा ऑनलाइन गेम्स का आनंद लेकर भी आप टॉक टाइम कमा सकते हैं। कम पॉकेट मनी से परेशान स्टूडेंट के लिए बैलेंस कमाने का यह तरीका अच्छा है।

 
Best Mobiles in India

English summary
In our smartphone the most we use is Internet. It can be through wifi, mobile data anything. Here are those 5 apps which will give you free mobile data.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X