गूगल Play store पर भी नहीं मिलेंगे ये बेस्ट एंड्रॉइड App, जानें इनकी खासियत

|

वेब क्रांति के इस दौर में एंड्राइड फोन क्या मायने रखते हैं यह किसी को बताने की जरुरत नहीं. आज हर एक आदमी के पास एंड्राइड फोन है. हर यूजर अपनी जरुरत के हिसाब से इसका उपयोग कर रहा है. हाँ, इसी में कुछ यूजर्स इसी के सहारे अपनी दिनचर्या भी काट रहे हैं. तो वहीं कुछ लोग इससे अपनी आमदनी का स्रोत भी निकाल रहे हैं.

अगर आप एंड्रॉइड फोन यूज करते हैं तो आपने देखा भी होगा कि तरह-तरह के एंड्रॉइड ऐप लोग यूज करते हैं. हर रोज़ नए ऐप लांच भी हो रहे हैं, उसी में कुछ अभी बनकर तैयार भी हो रहे हैं. एंड्रॉइड फोन में आपने भी देखा होगा कि एक 'प्ले स्टोर' नाम का ऐप मौजूद रहता है जहां से आपको लाखों एंड्रॉइड ऐप मिलते हैं. ये यूजर्स के लिए बेहद फायदेमंद साबित होते हैं.

गूगल Play store पर भी नहीं मिलेंगे ये बेस्ट एंड्रॉइड App, जानें इनकी खासियत

हालांकि कुछ शानदार ऐप और भी हैं जो यहां आपको खोजने पर भी नहीं मिलते. लेकिन ये सभी भी आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकते हैं. ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे ही बेहतरीन एंड्रॉइड ऐप्स के बारे में बताएंगे जो प्ले स्टोर पर आपको नहीं मिलते. आइए जानते हैं इन ऐप्स के बारे में.

#1 लकी पैचर (Lucky Patcher) [root]

#1 लकी पैचर (Lucky Patcher) [root]

एंड्रॉइड ऐप पैचर एक बेहतरीन ऐप है. जिसके माध्यम आप आसानी से किसी भी एंड्रॉइड ऐप्स को हैक कर सकते हैं. या फिर उसे अपने अनुसार मॉडिफाई कर सकते हैं. यह ऐप आपको गेम के साथ साथ और भी बहुत कुछ हैक करने की अनुमति देता है. हालाँकि यह शानदार ऐप आपको Play Store पर नहीं मिलेगा. इसे डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

#2. वीडियो मिक्स (VideoMix)

#2. वीडियो मिक्स (VideoMix)

यह वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप है. वीडियो मिक्स ऐप की मदद से आप वीडियोज, टीवी शोज और काफी कुछ स्ट्रीम कर सकते हैं और वो भी फ्री ऑफ कॉस्ट. इसके अलावा इस्तेमाल करने में भी ये ऐप काफी आसान है इसमें साइन इन या कोई अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं पड़ती. सिर्फ ऐप को डाउनलोड कर ओपन करें, अपना फेवरेट वीडियो सर्च करें और स्ट्रीमिंग स्टार्ट करें. इसे डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

#3 ब्लैकमार्ट अल्फा (Blackmart Alpha)

#3 ब्लैकमार्ट अल्फा (Blackmart Alpha)

इस ऐप को ब्लैक मार्केट ऐप के नाम से भी जाना जाता है. ये यूजर्स को फ्री में ऐप्स डाउनलोड करने की सुविधा देता है. ऐसे ऐप्स जिन्हें प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए आपको पैसे देने पड़ते हैं उन ऐप्स को आप ब्लैकमार्ट ऐप से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं.

#4. अमेजन ऐप स्टोर (Amazone App Store)

#4. अमेजन ऐप स्टोर (Amazone App Store)

ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन का अपना ऐप स्टोर भी है जहां आपको ऐसे फ्री ऐप्स मिल सकते हैं जो प्ले स्टोर में भी उपलब्ध नहीं हैं. इसलिए इसे गूगल प्ले स्टोर के अल्टरनेटिव के तौर पर भी देखा जाता है. आप भी इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं.

whatsapp Group Video Calling : किसे मिलेगा ये फीचर और कैसे करेंगे यूज़
#5 ट्यूबमेट (TubeMate)

#5 ट्यूबमेट (TubeMate)

यह ऐप आपको गूगल प्ले-स्टोर पर नहीं मिलेगा. इस ऐप के जरिए आप यूट्यूब वीडियो को आसानी से अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं. इस ऐप की मदद से फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म से भी वीडियो डाउनलोड किए जा सकते हैं. इस ऐप की खास बात ये है कि यूट्यूब से हाई क्वालिटी वीडियोज को भी ये ऐप मिनटों में डाउनलोड कर देता है. इसे डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें। 

#6. मीडिया रीवर (Media river)

#6. मीडिया रीवर (Media river)

इस ऐप की मदद से आप म्यूजिक, बुक्स और एंड्रॉइड ऐप्स को आसानी से ढूंढ कर अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं.इस ऐप का बतौर यूजर आपको जरूर यूज करना चाहिए. इसे डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें। 

 
Best Mobiles in India

English summary
Here is the list of Best Android Apps which are Not available on the Play Store.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X