ये हैं जुलाई 2017 के 5 बेस्ट एंड सिक्योर एंड्रॉयड ऐप्स

By Neha
|

स्मार्टफोन यूजर्स अपने फोन में कई सारे ऐप्स रखते हैं। ज्यादातर यूजर्स यूटिलिटी और रिव्यूज के बेस पर ऐप्स को चुनते हैं। हालांकि प्लेस्टोर पर इस समय एक ही सर्विस और यूटिलिटी के लिए ढेरों ऐप्स मौजूद हैं, जिनमें से सेफ और बेस्ट ऐप चुनना थोड़ा मुश्किल है। यहां हम आपको उन टॉप 5 एंड्रॉयड ऐप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें एक्सपर्ट्स ने रिव्यूज और यूटिलिटी के बेस पर सेलेक्ट किया है। ये हैं वो बेस्ट 5 ऐप्स।

पाकिस्तान में बैन हो सकता है फेसबुक, वजह कर देगी हैरानपाकिस्तान में बैन हो सकता है फेसबुक, वजह कर देगी हैरान

ये हैं जुलाई 2017 के 5 बेस्ट एंड सिक्योर एंड्रॉयड ऐप्स

<strong>फेसबुक-इंस्टाग्राम के जरिए आपकी इनकम पर नजर रखेगी सरकार</strong>फेसबुक-इंस्टाग्राम के जरिए आपकी इनकम पर नजर रखेगी सरकार

Beat Box Music Player App-

Beat Box Music Player App-

इस लिस्ट में सबसे पहले जो ऐप आता है, वो है म्यूजिक लवर्स के लिए। इस फ्री ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल कर यूजर्स ऑफलाइन MP3 म्यूजिक सुन सकते हैं। इसमें आपको स्वाइप फीचर भी मिलता है, इसके अलावा इसमें 7 बैंड का एक्वालाइजर मिलता है। म्यूजिक पसंद करने वालों के लिए ये बेस्ट ऐप है।

Firefox Focus App-

Firefox Focus App-

ये फायरफॉक्स का लेटेस्ट ब्राउजर और एक दम फ्री ऐप है। इस ऐप में यूजर्स की सर्च हिस्ट्री ब्राउजर बंद करने पर अपने आप क्लिन हो जाती है और उसे स्टोर नहीं किया जा सकता है। इसके अलावा स्क्रीन शॉट भी नहीं लिया जा सकता है। इसके अलावा यहा एक बार में एक ही वेबसाइट पर काम किया जा सकता है। अगर आप सिक्योर इंटरनेट ब्राउजिंग करना पसंद करते हैं, तो ये ऐप आपके लिए बेस्ट है।

Screenshot Assistant App-

Screenshot Assistant App-

ये भी एक फ्री ऐप है। इस ऐप के जरिए किसी भी स्क्रीनशॉट को सीधा क्रॉप किया जा सकता है। स्क्रीनशॉट लेते समय Google Now बटन का यूज किया जा सकता है।

Download Accelerator Manager App-

Download Accelerator Manager App-

इस ऐप में यूजर्स किसी भी फॉर्मेट (music, video, document, application, image) में फाइल डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए डाउनलोड की स्पीडल अच्छी मिलती है। यहां बैटरी लो होने पर या वाई-फाई ऑफ रहने पर डाउनलोडिंग बंद हो जाती है।

AMOLED mnml Wallpapers App-

AMOLED mnml Wallpapers App-

अगर आप अपने फोन की बैटरी से परेशान हैं, तो ये फ्री ऐप आपके लिए है। इस ऐप के जरिए फोन की बैटरी सेव की जा सकती है। इस ऐप को इंस्टॉल करने के बाद ब्लैक वॉलपेपर का ऑप्शन मिलता है। इन्हें आप अपने AMOLED डिस्प्ले डिवाइस पर यूज कर फोन की बैटरी बचा सकते हैं।

<strong>रोंगटे खड़े कर सकती है इस रोबोट से जुड़ी जानकारी</strong>रोंगटे खड़े कर सकती है इस रोबोट से जुड़ी जानकारी

 
Best Mobiles in India

English summary
Here is the 5 Best and Secure Android Apps of July 2017. For more detail read in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X