फेसबुक ला सकता है ये 5 फीचर्स

By Aditi
|

मार्क का सपना है कि फेसबुक को दुनिया के हर कोने में सभी लोगों के बीच अच्‍छी और बेहतरीन नेटवर्क सुविधा के साथ पहुँचाया जाएं ताकि संचार क्रांति सफल हो सकें।

फेसबुक ला सकता है ये 5 फीचर्स

इसके लिए मार्क के नेतृत्‍व में फेसबुक ने अब तक कई सारे प्रयास किए हैं और उनमें सफल भी रहा। जिनमें से फेसबुक लाइट एक उत्‍कृष्‍ट उदाहरण है जो कि कम से कम स्‍पीड में भी चलता है।

फ्री इंटरनेट के बाद कितना महंगा पड़ेगा रिलायंस जियो का 10जीबी इंटरनेट?फ्री इंटरनेट के बाद कितना महंगा पड़ेगा रिलायंस जियो का 10जीबी इंटरनेट?

अगर अफवाहों पर गौर करें तो जल्‍दी ही फेसबुक में नए फीचर्स आने वाले हैं जो ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों के बीच अपनी पहुंच बनाने में कामयाब रहेगा। आइए जानते हैं इन फीचर्स के बारे में -

नए एंड्रायड स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

मैसेंजर लाइट

मैसेंजर लाइट

जिन लोगों के फोन में 2जी नेटवर्क है और उनके पास हाई स्‍मार्टफोन नहीं हैं उनके लिए मैसेंजर लाइट आ रहा है जो कम से कम नेटवर्क में भी बात करवाने में सफल रहेगा। यूजर्स इसे मैसेंजर की तरह ही इस्‍तेमाल कर सकते हैं कोई फर्क नहीं होगा।

''मैसेंजर डे'' में फेसबुक मिमिक्‍स स्‍पैनचैट स्‍टोरी फीचर्स

''मैसेंजर डे'' में फेसबुक मिमिक्‍स स्‍पैनचैट स्‍टोरी फीचर्स

यह फेसबुक के लिए नया नहीं है कि वो स्‍नैपचैट के फीचर्स को कॉपी करें। लेकिन फेसबुक इस बार मैसेंजर डे फीचर्स को लांच करेगा, जो स्‍नैपचैट स्‍टोरी फीचर की प्रतिकृति है। इस एप का इस्‍तेमाल करते हुए, यूजर्स अपनी फोटो और वीडियो को भी शेयर कर सकते हैं। लेकिन इसका कैच प्‍वाइंट ये रहेगा कि आप इसमें पब्लिश करने के 24 घंटे बाद ही उसे हटाया जा सकेगा।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

पोल फीचर

पोल फीचर

फेसबुक मैसेंजर में पोल फीचर आएगा। यह फीचर, आईओएस और एंड्रायड दोनों में ही उपलब्‍ध होगा। इसमें पोल आईकॉन दिखेगा जिसमें पोल को डाला जा सकता है और उस ग्रुप में एड लोग उस पर वोट कर सकते हैं।

बूस्‍ट कर्न्‍वसेशन

बूस्‍ट कर्न्‍वसेशन

ट्वीटर में यह फीचर सबसे पहले आया था, उसी की तरह अब फेसबुक भी बातचीत को ज्‍यादा इंटरेक्टिव बनाने के लिए बूस्‍ट कर्न्‍वसेशन का फीचर लाने वाला है। इससे यूजर्स का इंग्‍गेजमेंट, उनके दोस्‍तों के अपडेट पर बढ़ेगा।

नए टैबलेट की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

चैट एसिस्‍ट फीचर

चैट एसिस्‍ट फीचर

इस फंक्‍शन के माध्‍यम से यूजर्स मैसेंजर के माध्‍यम से किसी भी समय पेमेंट का भुगतान कर सकता है। इस फीचर को इस्‍तेमाल करके यूजर्स, डेबिट या क्रेटिड कार्ड या नेटबैकिंग के माध्‍यम से आसानी से भुगतान कर सकते हैं। साथ ही यूजर्स को किसी अन्‍य थर्ड पार्टी एप को जोड़ने की जरूरत नहीं रह जाती है। देखना ये हैं कि ये फीचर आता भी है या नहीं।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Here are 5 features that Facebook is currently testing, and has plans to launch very soon.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X