ये हैं टॉप 5 मोस्ट 'Addictive'एंड्राइड गेम्स

By Neha
|

सभी स्मार्टफोन यूजर्स के फोन में कोई न कोई गेम ऐप जरूर मौजूद होता है, जिसे वह फ्री टाइम में खेलना पसंद करता है। लेकिन कुछ गेम्स ऐसे होते हैं, जिन्हें खेलने पर धीरे-धीरे उनका एडिक्शन बढ़ने लगता है। वैसे तो इस समय प्लेस्टोर पर कई गेम ऐप्स मौजूद हैं, लेकिन यहां हम आपको हर दूसरे स्मार्टफोन यूजर के मोबाइल में मौजूद टॉप 5 मोस्ट एडिक्टिव मोबाइल गेम्स के बारे में बता रहे हैं।

 
ये हैं टॉप 5  मोस्ट 'Addictive'एंड्राइड गेम्स

पढे़ं- Google ला रहा है लाइट वर्जन, स्लो इंटरनेट में मिलेगा फास्ट सर्च

Candy Crush Saga-

Candy Crush Saga-

कैंडी क्रश सागा गेम एक ऐसा गेम है, जिसे या तो आप खेलना पसंद करते हैं या फिर ये गेम आपको बिल्कुल नापंसद होगा। कई लोग सोशल मीडिया पर भी इस गेम की रिक्वेस्ट से परेशान रहते हैं। स्मार्टफोन यूजर्स के बीच ये मोबाइल काफी पॉपुलर है। इस गेम को पसंद न करने वाले लोग इसे बोरिंग गेम मानते हैं, वहीं इसे खेलने वाले लोग घंटों इससे चिपके रहते हैं। इस गेम को एक बिलियन बार डाउनलोड किया जा चुका है।

Subway Surfers-
 

Subway Surfers-

इस गेम में एक बच्चा रेलवे ट्रैक पर दौड़ता है, जिसके पीछे एक पुलिस इंस्पेक्टर दौड़ रहा है। यह पूरा गेम रेलवे ट्रैक के इंटरफ़ेस पर निर्मित किया गया है। इस गेम का एडिक्शन यूथ, बच्चों और बड़ों में भी है। इस गेम को एक अरब बार डाउनलोड किया जा चुका है। इस गेम को भी एक बिलियन डाउनलोड मिल चुके हैं।

स्मार्ट टीवी-फ्रिज ऐसे लीक कर सकते हैं आपकी निजी जानकारीस्मार्ट टीवी-फ्रिज ऐसे लीक कर सकते हैं आपकी निजी जानकारी

Temple Run-

Temple Run-

Temple Run 2011 में आया 3D गेम है। ये गेम भी हर दूसरे स्मार्टफोन में मिल जाएगा। इस गेम को बच्चे और बड़े सभी खेलना पसंद करते हैं। एंड्रॉयड फ़ोन्स पर यह गेम एक बिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। अगर आपने ये गेम अभी तक नहीं खेला है, तो अपने अगल-बगल देखिए, कोई न कोई जरूर इस गेम में बिजी होगा। इस गेम को भी एक बिलियन यूजर इंस्टॉल कर चुके हैं।

Hill Climbing-

Hill Climbing-

फिजिक्स के रूल्स और ग्रेविटी को समझते हुए मोबाइल गेम Hill Climbing को खेलना होता है। इस गेम में पहाड़ के ऊंचे-नीचे चढ़ाइयों में गाड़ी चलानी होती है। जहां एक छोटी सी चूक आपकी गर्दन तोड़ सकती है। लॉजिक की वजह से ये गेम यूजर को पूरी तरह से बांध लेता है। ये गेम पचास करोड़ बार इंस्टॉल हो चुका है।

 JioPhone में हो सकता है फ्रंट कैमरा, लीक इमेज से खुलासा JioPhone में हो सकता है फ्रंट कैमरा, लीक इमेज से खुलासा

 Fruit Ninja-

Fruit Ninja-

Fruit Ninja गेम में फलों को काटना होता है, लेकिन ये उतना आसान नहीं होता है, जैसे आप घरों पर फल या सब्जी काटते हैं। किचिन की तरफ झांकने वाले लोग भी फलों को काटने वाले इस गेम को बड़े आनंद के साथ खेलते हैं। शुरुआत में यह गेम iOS यूसर्ज के लिए आया था। बाद में ये एंड्रॉइड यूज़र्स के लिए भी लाया गया। ये गेम भी पचास करोड़ यूजर डाउनलोड कर चुके हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
five most addictive games for Android users. For more detail read in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X