5 कारण क्‍यों यूज़ करनी चाहिए गूगल की वीडियो कॉलिंग ऐप डुओ

|

आखिरकार गूगल ने अपनी वीडियो कॉलिंग ऐप डुुओ लांच कर दी, इसे न सिर्फ एंड्रायड स्‍मार्टफोन में यूज़ कर सकते हैं बल्‍कि आईफोन में भी डाउनलोड किया जा सकता है साथ ही एंड्रायड से आईफोन पर वीडियो कॉल की जा सकती है।

 
5 कारण क्‍यों यूज़ करनी चाहिए गूगल की वीडियो कॉलिंग ऐप डुओ

जानते हैं इस 16 मेगापिक्सल कैमरे, 3जीबी रैम स्मार्टफोन की कीमत!जानते हैं इस 16 मेगापिक्सल कैमरे, 3जीबी रैम स्मार्टफोन की कीमत!

ये एप्‍लीकेशन ऐप स्‍टोर से फ्री में डाउनलोड करके इंस्‍टॉल की जा सकती है। ऐप को इंस्‍टॉल करने के बाद आपको अपना फोन नंबर डालकर इसमें रजिस्‍ट्रेशन करना होगा। आईए जानते है इस ऐप के 5 बेस्‍ट फीचरों के बारे में,

डुओ के लिए गूगल एकाउंट की जरूरत नहीं

डुओ के लिए गूगल एकाउंट की जरूरत नहीं

डुओ को यूज़ करने के लिए आपको गूगल एकाउंट की जरूरत नहीं बस इसे डाउनलोड करने के बाद अपको अपने फोन नंबर से रजिस्‍ट्रेशन करना होगा जिसके बाद एक वैरिफिकेशन कोड आएगा, कोड डालने के बाद आप ऐप से वीडियो कॉल कर सकते हैं।

नॉक-नॉक की मदद से प्रिव्‍यू देख सकते है

नॉक-नॉक की मदद से प्रिव्‍यू देख सकते है

डुओ में नॉक-नॉक का फीचर दिया गया है, इस फीचर की मदद से बिना वीडियो कॉल उठाएं वीडियो देखा जा सकता है। इसके लिए सेटिंग में जाकर नॉक-नॉक फीचर को ऑन करना पड़ेगा। जिसके बाद कॉल करते समय दूसरी तरफ का वीडियो देखा जा सकता है।

ब्‍लॉक कर सकते हैं
 

ब्‍लॉक कर सकते हैं

डुओ में अगर आप नहीं चाहते कि कोई व्‍यूक्ति आपको वीडियो कॉल करे तो उसे ब्‍लॉक भी कर सकते हैं।

नॉक-नॉक डिसेबल कर सकते हैंं

नॉक-नॉक डिसेबल कर सकते हैंं

डुओ ऐप में नॉक-नॉक फीचर का यूज़ वही लेग कर सकते हैंं जो आपकी कॉटेक्‍ट लिस्‍ट में हैं, अगर आप चाहे तो नॉक-नॉक फीचर को डिसेबल भी कर सकते हैं ताकि दूसरी तरफ से अगर कोई वीडियो कॉल करे तो वो आपको प्रिव्‍यू नहीं देख सकता।

पूरी तरह से सुरक्षित होगी वीडियो कॉल

पूरी तरह से सुरक्षित होगी वीडियो कॉल

डुओ द्वारा की गई वीडियो कॉल न सिर्फ आसान है बल्‍कि यू सुरक्षित भी है। WebRTC प्‍लेटफार्म पर बनाया गया है जिससे वीडियो और वॉयस बिना किसी सॉफ्टवेयर और प्‍लगइन के एक जगह से दूसरी जगह ट्रांसफर होते हैं। गूगल खुद इस डेटा को डिस्‍क्रिप्‍ट नहीं कर सकता, यहां तक अगर सरकार भी चाहे तो आपको पर्सनल डेटा देखा नहीं जा सकता।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Google Duo is a new video calling app from Google that lets you call between iOS and Android. Take a look at the reasons to try this app and the features of the same.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X