फोटो एडिट करने के लिए अपनाएं ये 6 ऐप

By Anoop Kumar Singh
|

आप ये जानते हैं या नहीं ऑनलाइन बातचीत में स्क्रीन शॉट एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। कुछ साल पहले स्क्रीन शॉट का फीचर मोबाइल में नहीं दिया हुआ रहता था। इसके लिए एप्लीकेशन का उपयोग किया जाता था। इन दिनों में यह बहुत ही आसान हो चुका है कुछ बटन को प्रेस करके या Android के नोटिफिकेशन बार के ऑप्शन पर जाकर आप स्क्रीन शॉट ले सकते हैं।

फोटो एडिट करने के लिए अपनाएं ये 6 ऐप

स्क्रीन शॉट लेने के बाद कई बार हम किसी प्रकार का एडिट करने की कमी महसूस करते हैं। वैसे तो हमारे मोबाइल में पहले से ही फोटो को एडिट करने के लिए कई ऐप्स दिए हुए होते हैं लेकिन कई बार हम अपनी इच्छा के अनुसार उन्हें उपयोग में नहीं ला पाते हैं। आइए यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ उन ऐप के बारे में जिनसे हम अपने स्क्रीन शॉट और फोटोज को अपनी इच्छा के अनुसार एडिट कर सकेंगे:-

स्क्रीन शॉट यूटिलिटी

स्क्रीन शॉट यूटिलिटी

इस ऐप में ली हुई स्क्रीन शॉट को केवल आप एडिट कर सकते हैं। स्क्रीन शॉट लेने के बाद जैसे ही आप इस ऐप को खोलेंगे इसके सारे ऑप्शन आपके लिए उपलब्ध होंगे। इस ऐप में आप मार्क फीचर का उपयोग कर सकते हैं, ड्राइंग कर सकते हैं,टेक्स्ट,क्रॉपिंग और दूसरे इफेक्ट डाल सकते हैं।

Fastest file shraing app for android 'MI Drop'! (Hindi)
स्क्रीन मास्टर

स्क्रीन मास्टर

एडिटिंग में काम आने वाला यह काफी अच्छा ऐप है। जिसमे आप स्क्रीनशॉट शॉर्टकट के द्वारा भी ले सकते है। आप केवल बटन को प्रेस कर या फोन को शेक करके भी स्क्रीन शॉट ले सकते हैं। इसमें आप पुराने फोटो को भी एडिट कर सकते हैं। यह आपको बहुत से नए ग्राफिक जैसे कि फोटो को हाईलाइट करना या किसी विशेष भाग को चिन्हित करने की सुविधा देता है।

स्क्रीन शॉट स्नेप फ्री

स्क्रीन शॉट स्नेप फ्री

यह भी दूसरी ऐप की तरह एडिटिंग के लिए एक अच्छा साधन है। लेकिन इस पर एडिटिंग करना इतना मजेदार नहीं है क्योंकि यूजर इंटरफेस की वजह वजह से कई दिक्कतें की वजह वजह इंटरफेस की वजह वजह से कई दिक्कतें दिक्कतें आती है।

स्नैप मार्क अप

स्नैप मार्क अप

यह एक साधारण फ़ोटो एडिटिंग ऐप है। जिसमें आप फोटोज पर कोई आकार बना सकते हैं,कलर और क्रॉपिंग कर सकते हैं। इस ऐप में में आप फोटो पर किसी भी प्रकार का टेक्स्ट नहीं जोड़ सकते। अगर आप टेक्स्ट जोड़ना चाहते हो तो आपको टेक्स्ट ड्रा ड्रा करना पड़ेगा।

Xiaomi का बजट स्मार्टफोन Redmi 5A नए अवतार में लॉन्चXiaomi का बजट स्मार्टफोन Redmi 5A नए अवतार में लॉन्च

फोटो इंक

फोटो इंक

इस एडिटिंग ऐप में आप फोटो के कलर को चुनकर अपने हिसाब से पेंसिल के द्वारा उस पर उसी उसी कलर में कुछ भी ड्रा कर सकते हैं जैसे कि कोई आकृति बनाना टेक्स्ट लिखना या फोटो के ही ही किसी भाग को उसी कलर में करना। इस ऐप में में आप किसी एक इफेक्ट को एक साथ बहुत सारी फोटोज पर डाल सकते हैं,जिसे आप को को दोहराने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

पिक्स आर्ट

पिक्स आर्ट

यह फोटो एडिटिंग ऐप ना केवल स्क्रीन शॉट के लिए काम आती है,इसे आप कंप्लीट फोटो एडिटर भी कह सकते हैं। ये ऐप फोटो एडिटिंग के लिए आपको सारे टूल्स उपलब्ध कराती है। इसमें आप टेक्स्ट जोड़ने,आकृति जोड़ने,किसी प्रकार की ड्राइंग बनाने,जीआईएफ क्रिएट करने और भी बहुत से इफेक्ट डाल सकते हैं। यह एक पावरफुल फोटो एडिटर है,जिससे आप हर दिन अपने फोटो और स्क्रीन शॉट को एडिट करने के लिए काम में ला सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Our built-in photo editors aren’t good enough to modify the image as per our idea. These Android applications that are best suited to edit and annotate screenshots and images.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X