व्हाट्सएप के डाउन होने से 70 मिलियन नए यूजर्स ने इंस्टॉल किया टेलीग्राम

|

बीते दिनों पूरी दुनियाभर में व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम पूरी तरह से डाउन हो गए थे इससे यूजर्स बहुत परेशान हुए और फेसबुक को करोड़ों में नुकसान हुआ लेकिन इसमें इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Telegram को काफी फायदा हुआ हैं। हालांकि टेलीग्राम उतना बड़ा प्लेटफॉर्म नहीं है जितना WhatsApp है। लेकिन इसमें जो फीचर्स है वो शायद व्हाट्सएप्प के पास भी नहीं हैं और अब व्हाट्सएप के डाउन होने पर यह यूजर्स के लिए वरदान बन गया।

व्हाट्सएप के डाउन होने से 70 मिलियन नए यूजर्स ने इंस्टॉल किया टेलीग्राम

व्हाट्सएप के डाउन होने पर टेलीग्राम पर जुड़े 70 मिलियन यूजर्स

रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को व्हाट्सएप के बंद होने से प्रतिद्वंद्वी टेलीग्राम के लिए काफी फायदा हुआ है। टेलीग्राम के संस्थापक पावेल ड्यूरोव ने मंगलवार को कहा कि व्हाट्सएप के बंद होने के बाद टेलीग्राम ने 70 मिलियन से अधिक नए यूजर्स जोड़े।

ये हैं टॉप स्मार्ट वॉच जिन पर अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में मिल रहा है लूट डिस्काउंटये हैं टॉप स्मार्ट वॉच जिन पर अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में मिल रहा है लूट डिस्काउंट

WhatsApp डाउन होते ही टेलीग्राम की ग्रोथ रेट बढ़ी

व्हाट्सएप के डाउन होते ही टेलीग्राम की डेली ग्रोथ रेट में भारी वृद्धि हुई है। एक दिन में 70 मिलियन से ज्यादा यूजर्स जोड़ना कोई मजाक नहीं है। स्पष्ट रूप से, जो लोग दूसरों को मैसेज भेजना चाहते थे, वे टेलीग्राम को अगले बेस्ट ऑप्शन के रूप में देखते थे।

37 साल के इस सीईओ को एक दिन में हो गया 45,555 करोड़ रुपये का नुकसान37 साल के इस सीईओ को एक दिन में हो गया 45,555 करोड़ रुपये का नुकसान

लेकिन टेलीग्राम के लिए ऐसा बार-बार नहीं होगा। व्हाट्सएप अब वापस आ गया है। हालांकि Telegram पर कई ऐसे फीचर्स है जो व्हाट्सएप ने अभी तक यूजर्स को नहीं दिए है।

व्हाट्सएप ने 20 लाख भारतीय यूजर्स के अकाउंट्स को किया बैनव्हाट्सएप ने 20 लाख भारतीय यूजर्स के अकाउंट्स को किया बैन

ड्यूरोव के अनुसार, इतने सारे लोग एक ही समय में अमेरिका में टेलीग्राम डाउनलोड करने की कोशिश कर रहे थे कि उन्हें स्लो स्पीड का अनुभव हुआ होगा। व्हाट्सएप का डाउन होना बड़ी बात थी। इसने न केवल लोगों को अपने चाहने वालों के साथ बात करने से रोका, बल्कि इसने अर्थव्यवस्था के अन्य क्षेत्रों को भी प्रभावित किया। इस दौरान स्टॉक और क्रिप्टोकरेंसी पर भी भारी असर पड़ा क्योंकि व्हाट्सएप दुनिया भर में मुख्य रूप से उपयोग किया जाने वाला एप्लिकेशन है, जिसके परिणामस्वरूप सभी के लिए एक बड़ी समस्या पैदा हो गयी।

अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में सैमसंग स्‍मार्टफोन्‍स पर मिल रहा है भारी डिस्‍काउंटअमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में सैमसंग स्‍मार्टफोन्‍स पर मिल रहा है भारी डिस्‍काउंट

इस प्रकार व्हाट्सएप के प्रतिद्वंदी टेलीग्राम प्लेटफॉर्म के लिए यह डाउन वाकई बहुत फायदेमंद हुआ क्योंकि एक दिन में इतने ज्यादा लोगों ने इससे पहले कभी भी Telegram को डाउनलोड नहीं किया था।

 
Best Mobiles in India

English summary
70 million new users installed Telegram due to WhatsApp down

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X