आईआईटी के छात्रों ने बनाया एक खास ऐप, नकली नोटों की करेगा पहचान

|

8 नवंबर, 2016 को भारत के प्रधानमंत्री ने पुराने 500 और 1000 रुपए के नोटों को बंद करके नए 500 और 2000 रुपए के नोट की घोषणा की थी। उस ऐतिहासिक घोषणा के बाद मार्केट में 50, 100, 200, 500 और 2,000 रुपए के नए नोट आए हैं। नए नोट के आने के बाद नकली नोटों का सिलसिला भी बढ़ गया है।

आईआईटी के छात्रों ने बनाया एक खास ऐप, नकली नोटों की करेगा पहचान

देशभर के कई लोग अक्सर नकली नोटों के चपेट में आ जाते हैं। इस वजह से लोग नगद कैश लेन-देन से काफी कतराते भी हैं। कई बार लोगों को नकली नोट के चक्कर में नुकसान भी झेलना पड़ जाता है। इस समस्या से बचने के लिए आईआईटी खड़गपुर से छात्रों ने एक तरकीब निकाली है। उन्होंने एक ऐसा ऐप बनाया है, जो नकली नोटों की पहचान कर सकेगा।

यह भी पढ़ें:- अब हिंदी, गुजराती, मराठी समेत 8 नई भाषाओं में चला पाएंगे Snapchatयह भी पढ़ें:- अब हिंदी, गुजराती, मराठी समेत 8 नई भाषाओं में चला पाएंगे Snapchat

आईआईटी में पढ़ने वाले डिपार्टमेंट ऑफ कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के 6 छात्रों ने स्मार्टफोन ऐप में एक ऐसा कोड विकसित किया है जो नकली नोटों की पहचान कर सकेगा। यह ऐप नकली नोट की पहचान करने के लिए इमेज प्रक्रिया का इस्तेमाल करेगा। आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में इस ऐप को इंस्टॉल करना पड़ेगा। इसके बाद आपको इस ऐप में नोट के अगले और पिछले हिस्से की पिक्चर क्लिक करके अपलोड करनी होगी। आपके द्वारा अपलोड किए गए नोट के पिक्चर्स से ऐप असली नोट के 25 फीचर्स का मिलान करेगा।

यह भी पढ़ें:- Realme 3 vs Redmi Note 7: इन दोनों से किस स्मार्टफोन को खरीदना पसंद करेंगे आप...?यह भी पढ़ें:- Realme 3 vs Redmi Note 7: इन दोनों से किस स्मार्टफोन को खरीदना पसंद करेंगे आप...?

अगर असली नोटों के सभी 25 फीचर्स वेरिफिकेशन प्रोसेस में मिल गए तो नोट असली होगा। अगर एक भी फीचर मैच नहीं हुआ तो नोट नकली होगा और ऐप इसकी सूचना आपको दे देगा। पिछले कुछ सालों से नकली नोटों का सिलसिला पहले से कहीं ज्यादा बढ़ गया है। नकली नोटों के फ्रॉड के मामले आय-दिन सुनने को मिलते हैं। ऐसे में इस ऐप की मदद से अब फ्रॉड-बाजी काफी कम होगी। वहीं फ्रॉडों को पकड़ने में भी मदद मिल सकेगी। इसके अलावा जो लोग रोजाना ज्यादा कैश लेने-देने का इस्तेमाल करते हैं, उनके लिए भी यह ऐप काफी सुविधाजनक और लाभकारी होगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Many people across the country are often caught in fake notes. Because of this, people also have a lot of cash cash transactions. Many times people have to bear the loss of fake notes. In order to avoid this problem students from IIT Kharagpur have come out with a trick. He has created an app that can detect fake notes.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X