WhatsApp मैसेज को फॉरवर्ड करने से पहले आएगा एक नोटिफिकेशन

|

WhatsApp ने अपने प्लेटफॉर्म में नए-नए फीचर्स को एड करती रहती है। व्हाट्सऐप का मकसद अपने यूज़र्स को अच्छा एक्सप्रीरियंस देना और गलत मैसेजों को फैलने से बचाना है। पिछले कुछ महीनों में व्हाट्सऐप पर फैलने वाली फेक न्यूज़ की संख्याओं में काफी इजाफा हुआ है। इस वजह से व्हाट्सऐप पर सरकार का काफी दबाव भी पड़ा।

WhatsApp मैसेज को फॉरवर्ड करने से पहले आएगा एक नोटिफिकेशन

फेक न्यूज़ के इस सिलसिले को खत्म करने के लिए व्हाट्सऐप ने बहुत सारे कदम उठाए हैं। व्हाट्सऐप ने कुछ फीचर्स को एड किया है। जैसे अब आप किसी भी फॉरवर्ड मैसेज का नोटिफिकेशन देख पाते हैं, जिससे आपको पता चल जाता है कि वो मैसेज पहले भी कहीं से फॉरवर्ड होकर आया है। इस तरह से व्हाट्सऐप ने एक मैसेज को एक बार में अधिक से अधिक 5 लोगों को भेजने का भी एक नियम बनाया।

WhatsApp का नया फीचर

इस तरह से व्हाट्सऐप में कई फीचर्स को अपडेट किया गया है। अब इसमें एक और फीचर जोड़ दिया गया है, जिसके तहत यूज़र्स को किसी भी फॉरवर्ड मैसेज को आगे फॉरवर्ड करने से पहले एक मैसेज आएगा कि उस मैसेज को कई बार फॉरवर्ड किया जा चुका है। उसके बाद भी अगर यूज़र्स उस मैसेज को फॉरवर्ड करना चाहते हैं तो ये उनके ऊपर निर्भर करता है।

यह भी पढ़ें:- WhatsApp में आने वाले इस नए फीचर के बारे में आप जानते हैं...?यह भी पढ़ें:- WhatsApp में आने वाले इस नए फीचर के बारे में आप जानते हैं...?

इस फीचर को रोल आउट किया जाना शुरू कर दिया गया है। एक साथ सभी यूज़र्स को अपने व्हाट्सऐप में ये फीचर नहीं मिलेगा। कंपनी धीरे-धीरे इसे सभी यूज़र्स के लिए उपलब्ध कराएगी। इस फीचर के बारे में बताते हुए व्हाट्सऐप के प्रवक्ता ने बताया कि इस फीचर से यूज़र्स को पता चल पाएगा कि वो Forwarded मैसेज पहले ही कई बार फॉरवर्ड किया जा चुका है। उसके बाद भी अगर वो उस मैसेज को फॉरवर्ड करना चाहते हैं तो कर सकते हैं।

मैसेज फॉरवर्ड करने से पहले आएगा नोटिफिकेशन

उन्होंने बताया कि व्हाट्सऐप का यह नया फीचर चैट के साथ-साथ वीडियो और इमेज के लिए वैसा ही काम करेगा। व्हाट्सऐप प्रवक्ता के मुताबिक व्हाट्सऐप के चैट, वीडियो और इमेज दो यूज़र्स के बीच में एंड-टू-एंड इनक्रिप्शन से सिक्योर होते हैं। इस वजह से ये पता करना मुश्किल है कि किसी मैसेज को कितनी बार फॉरवर्ड किया गया है लेकिन यूज़र्स को यह जरूर बताया जा सकता है कि वो मैसेज काफी बार फॉरवर्ड किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें:- idea - Har Recharge Pe Extra: आइडिया का वादा, अब सबको होगा फायदायह भी पढ़ें:- idea - Har Recharge Pe Extra: आइडिया का वादा, अब सबको होगा फायदा

एक तरह से देखा जाए तो व्हाट्सऐप का यह फीचर एक अच्छा फीचर साबित होगा लेकिन फेक न्यूज़ को रोकने के लिए सिर्फ इतना ही काफी नहीं। व्हाट्सऐप को इसके लिए कुछ और भी नए और बेहतरीन कदम उठाने की जरूरत है। हालांकि व्हाट्सऐप में फेक न्यूज़ को रोकने के लिए टीवी रेडियो में ऐड्स भी दिखाए जा रहे हैं लेकिन उसे भी बढ़ाने की जरूरत है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Many features have been updated in WhatsApp. Now another feature has been added to it, under which users will get a message that the message has been forwarded multiple times before forwarding any forward message. Even after that, if users want to forward that message, then it depends on them.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X