TikTok पर बैन हटने का बाद होगा बदलाव, नए फीचर्स होंगे शामिल

|

चाइनीज वीडियो सोशल मीडिया ऐप TikTok सबसे ज्यादा लोकप्रिय होने के साथ चर्चा में रहने वाला ऐप है। बता दें, TikTok ऐप पर बैन लगा दिया गया था, जिसका खास कारण प्लैटफॉर्म पर अश्लील कंटेंट होना था। हालांकि मद्रास हाई कोर्ट ने TikTok ऐप पर लगे बैन को हटा दिया है, जिसके चलते ऐप को दोबारा से Google Play Store और Apple App store के जरिए डाउनलोड किया जा सकता है।

TikTok पर बैन हटने का बाद होगा बदलाव, नए फीचर्स होंगे शामिल

बता दें, बैन हटने के बाद TikTok ऐप में कुछ बदलाव किए जा रहे हैं, वहीं, जल्द ही प्लेटफॉर्म पर नए फीचर्स को जोड़ा जाएगा। TikTok कंपनी का कहना है कि कंपनी भारत में दूसरा ऐप क्विज लॉन्च करने जा रही है जिसके तहत यूजर्स को अकाउंट सेफ्टी के टिप्स मुहैया करवाएगा।

ऐप से ऐसे होगा फायदा

अपने ऐप के बारें में बात करते हुए TikTok ने बताया कि TikTok quiz के पहले वर्जन में करीब 50 लाख यूजर्स से हिस्सा लिया था। इसमें यूजर्स ने काफी सपोर्ट किया था और इससे यूजर्स में ऑनलाइन सेफ्टी को लेकर अवेयनेस बढ़ी थी। TikTok का कहना है कि अकाउंट सेफ्टी क्विज (TikTok Account Safety Quiz) को फिलहाल भारत और यूरोपीय देशों में मौजूद कराया गया है। कंपनी के मुताबिक इस सेफ्टी क्विज में अकाउंट की सेफ्टी से जुड़े सामान्य प्रश्न हैं जैसे की अपने अकाउंट का पासवर्ड कैसे स्ट्रॉंग सेट करें। साथ ही अपने अकाउंट की जानकारी किसी और को ना दें।

यह भी पढ़ें:- बुरे प्रभाव के बावजूद भी करोड़ों भारतीय यूजर्स ने अपनाया TikTokयह भी पढ़ें:- बुरे प्रभाव के बावजूद भी करोड़ों भारतीय यूजर्स ने अपनाया TikTok

ऑनलाइन धोखाधड़ी के चलते सावधानी बरतनें के साथ-साथ संदिग्ध ई-मेल और वेबसाइट से आने वाले मैसेज के लिए भी सुझाव मुहैया कराए जाएगें। कंपनी इसमें एडुकेशनल एफेर्ट्स को भी ऐड करेगी। ऐप में डिवाइस मैनेजमेंट टूल दिए जाएंगे। इसके साथ ही कंपनी अपने ऐप के नोटिफिकेशन में भी कई बदलाव करेगी, जिससे यूजर्स द्वारा नोटिफिकेशन को कंट्रोल किया जा सकेगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
The TikTok app was banned, due to its special reason to have porn content on the platform. Although the Madras High Court has removed the ban on the TikTok app, the app can be downloaded again via Google Play Store and Apple App Store. Now there are some changes in this.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X