महीने में 80 घंटे इन ऐप्स को यूज करते हैं एडल्ट स्मार्टफोन यूजर्स

By Neha
|

आप अपने स्मार्टफोन में सबसे ज्यादा किस ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करते हैं? आप भले ही इतनी निजी जानकारी किसी के साथ शेयर करना न पसंद करें, लेकिन हाल ही में हुई स्टडी रिपोर्ट में एडल्ट स्मार्टफोन यूजर फोन बिहेवियर की जानकारी सामने आई है। रिसर्च कंपनी comScore ने हाल ही में 2017 U.S. मोबाइल ऐप रिपोर्ट पेश की, जिसमें सबसे ज्यादा यूज की जाने वाले टॉप टेन ऐप्स के बारे में बताया गया।

 
महीने में 80 घंटे इन ऐप्स को यूज करते हैं एडल्ट स्मार्टफोन यूजर्स

इस रिपोर्ट के मुताबिक नमिलेनियल (millennial) हफ्ते में करीब 20 घंटे और महीने के घंटे 10 स्मार्टफोन ऐप्स यूज करने में खर्च कर देते हैं। बता दें कि मिलेनियल्स नाम 18 से 34 साल की उम्र वाले लोगों को कहा जाता है।

#1

#1

कंपनी ने अपने डेटा में बिताया कि यूजर्स सबसे ज्यादा अमेजन ऐप का इस्तेमाल करते हैं, इसके मोबाइल ऐप में कई फंक्शन्स दिए गए है। इस ऐप के जरिए यूजर्स शॉपिंग कर सकते हैं। साथ ही कई अन्य काम जैसे ई-बुक्स पढ़ना आदि भी कर सकते हैं। 35 फीसदी लोग इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं।

#2

#2

इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला ऐप जीमेल है, जिसे 30 परसेंट लोग यूज करते हैं। साथ जीमेल को मिला है।

#3
 

#3

तीसरा स्थान पर सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक हैं, जिसे 29 फीसद लोग इस्तेमाल करते हैं।

#4

#4

इसमें चौथा नंबर फेसबुक मैसेंजर का है, जिसे 18 फीसद यूजर्स इस्तेमाल करते हैं।

#5

#5

16 फीसद के साथ यूट्यूब पांचवे स्थान पर है।

#6

#6

14 फीसद के साथ गूगल मैप्स छठे स्थान पर है।

#7

#7

इसके अलावा गूगल सर्च को 11 फीसदी लोग इस्तेमाल करते हैं।

#8

#8

ऐपल एप स्टोर 11 परसेंट के साथ इस लिस्ट में सातवें नंबर पर है।

#9

#9

आपको यह जानकार हैरानी होगी कि इस चार्ट के मुताबिक, व्हाट्सएप नौवें यानी लगभग सबसे अंतिम स्थान पर है और इसे भी 11 परसेंट लोग इस्तेमाल करते हैं।

#10

#10

फोटो आधारित सोशल साइट इंस्टाग्राम को भी मात्र 11 प्रतिशत यूजर्स ही इस्तेमाल करते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Amazon is top popular app in millennial. For more detail read in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X