अपने Adnroid को बनाओ प्रोफेशनल कैमरा

By Ankita Kishore
|

इन दिनों स्मार्टफोन में सबसे अधिक डिमांड में बेहतर क्वालिटी का कैमरा रहता है। स्मार्टफोन ने आज कई कैमरों की जगह भी ले ली है, हालांकि ऐसा पूरी तरह नहीं है। अब भी कई चीजें ऐसी हैं जो आप स्मार्टफोन कैमरे की मदद से नहीं कर सकते हैं।

अपने Adnroid को बनाओ प्रोफेशनल कैमरा

आज हम आपको ऐसे ही तरीके बताने जा रहे हैं जिससे आपका साधारण स्मार्टफोन कैमरा एक प्रोफेशनल कैमरा में बदला जाएगा। नहीं, इसके लिए आपको कोई एक्स्ट्रा लेंस या एक्सेसरीज़ खरीदने की जरुरत नहीं है बल्कि ऐसा आप कर सकते हैं कुछ शानदार एप्स की मदद से।

चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं कौन सी हैं ये मज़ेदार एप्स।

Google camera

Google camera

अपने लेटेस्ट फीचर ऑटो HDR+ के साथ यह ऐप और भी शानदार हो गई है। इस ऐप की मदद से यकीनन कमाल की पिक्चर क्लिक की जा सकती हैं, वो भी काफी आसानी से। यह गूगल की ही ऐप है और यही कारण है कि यह इस लिस्ट में सबसे ऊपर है।

Candy Camera

Candy Camera

सेल्फी क्लिक करने के लिए यह बेस्ट कैमरा टूल है। इस ऐप के साथ आप सेल्फी खींचना बंद ही नहीं कर सकते हैं। यह काफी अच्छे और बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है। जिन भी लोगों ने इस ऐप को डाउनलोड किया है वो इसका भरपूर लाभ उठा रहे हैं।

Retrica

Retrica

इन दिनों आपने देखा होगा कि अधिकतर लोग अपनी विंटेज फोटोज शेयर करते हैं, खैर यह सब इसी ऐप का कमाल है। Retrica ऐप को आईफोन जैसे फोटो क्रिएट करने के लिए जाना जाता है।

After Focus

After Focus

After Focus ऐप की मदद से आप DSLR-स्टाइल में फोटो खींच सकते हैं। इसमें आपको बैकग्राउंड ब्लर करने फोकस एरिया सेलेक्ट करने का फीचर मिलता है। जिससे शानदार इफ़ेक्ट फोटो पर नजर आता है।

Paytm Mall लाया 'मेरा कैशबैक सेल', 100 परसेंट मिलेगा कैशबैकPaytm Mall लाया 'मेरा कैशबैक सेल', 100 परसेंट मिलेगा कैशबैक

Photo Editor Pro

Photo Editor Pro

यह एक शानदार फोटो एडिटर ऐप है, इसमें दिए गए इफेक्ट्स कमाल हैं। यह ऐप कई तरह के फिल्टर्स के साथ आती है। फिल्टर्स के साथ ही आपको स्टीकर्स भी इसमें मिलेंगे।

Camera MX

Camera MX

यह एक बेस्ट फ्री कैमरा ऐप है जो कि एंड्रायड यूज़र्स के लिए उपलब्ध है। इसके लाइव शॉट के साथ आप अब लाइव फोटोज बना सकते हैं। आप इससे शोर्ट मूवी क्लिप्स भी बना सकते हैं।

Cymera

Cymera

यह भी एक फोटो एडिटर ऐप है, जो कई फिल्टर्स और इफेक्ट्स के साथ आती है। इसमें सात अलग और शानदार कैमरा लेंस दिए गए हैं। आप आसानी से बैकग्राउंड ब्लर कर फोटो को कमाल का टच दे सकते हैं।

Snapseed

Snapseed

अपनी प्यारी फोटोज में परफेक्शन चाहिए तो यह आपके लिए बेस्ट ऐप है। नई snapseed ऐप आपके स्मार्टफोन को कई पॉवर देती हैं जिससे आप एक फोटो को बेहद खूबसूरती से edit कर सकते हैं।

camera360

camera360

गूगल प्ले स्टोर में सबसे अधिक ट्रेंडिंग ऐप हाही camera 360। ब्यूटी कैमरा और फोटो एडिटर प्रो के साथ यह ऐप यूज़र को फनी स्टीकर और कार्टून इफेक्ट्स, पोस्टर कैमरा जैसी सुविधाएं देती हैं।

DSLR pro

DSLR pro

DSLR कैमरा प्रो एक प्रोफेशनल कैमरा ऐप है। इस ऐप को खास एक DSLR को मिमिक करते हुए डिज़ाइन किया गया है, जिससे बेहतर से बेहतर रिजल्ट मिल सके। इस ऐप में कई तरह की सेटिंग्स भी दी गई हैं।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
These amazing apps will give you pictures like a pro. Download these apps from google play store. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X