सावधान! गूगल प्ले स्टोर में आ चुकी हैं ये खतरनाक ऐप्स

गूगल प्ले स्टोर में ऐसी 508 ऐप्स हैं जो आपके फोन को कर सकती हैं बर्बाद।

By Agrahi
|

पिछले दिनों एंड्रायड डिवाइस और विंडोज़ पीसी में मालवेयर और रैनसमवेयर का काफी अधिक खतरा मंडरा रहा था। कई देशों में इसका असर भी देखा गया है। कई हज़ार कंप्यूटर इसका शिकार भी हुए हैं, जिनमें इन इन यूज़र्स से कई लाखों डॉलर की रैनसम मांगी गई है।

 
सावधान! गूगल प्ले स्टोर में आ चुकी हैं ये खतरनाक ऐप्स

विंडोज़ के बाद जूडी मालवेयर चर्चाओं में आया, जिससे एंड्रायड यूज़र्स प्रभावित हुए। कहा गया कि गूगल प्ले स्टोर में कई ऐसी ऐप्स मौजूद हैं जिनके जरिए ये मालवेयर फोन में पहुँच रहे हैं। हालाँकि गूगल ने जल्द ही इस पर एक्शन लेते हुए इस तरह की ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया था।

अब इन मालवेयर के चलते गूगल प्ले स्टोर में कई ऐसी ऐप्स शामिल की गई हैं जो कि एंटीवायरस ऐप्स हैं। लेकिन यही वो समय है जब आपको सावधान रहना होगा, क्योंकि ये ऐप्स आपको प्रोटेक्ट करने नहीं बल्कि इन्फेक्ट करने के लिए हैं।

वॉनाक्राई रैनसमवेयर

वॉनाक्राई रैनसमवेयर

वॉनाक्राई रैनसमवेयर से विंडोज़ को खतरा है, इसलि यह एंड्रायड यूज़र्स तक कभी नहीं पहुँच सकते हैं। एक साइबरसिक्योरिटी फर्म RiskIQ ने गूगल प्ले स्टोर में करीब 7 ऐसी ऐप्स को ढूंढ निकाला है जो कि वॉनाक्राई से संबंधित हैं।

पासवर्ड भी जान लेंगी ये ऐप्स!

पासवर्ड भी जान लेंगी ये ऐप्स!

यह ऐप्स अन्य ऐप्स के मुताबिक कई ज्यादा परमिशन यूज़र्स से मांगती है। जिसमें फोन के पासवर्ड आदि भी शामिल होते हैं।

100 से भी अधिक स्कैम
 

100 से भी अधिक स्कैम

थर्ड पार्टी वेबसाइट्स में करीब 100 से भी अधिक स्कैम, एंटीवायरस ऐप्स देखी गई हैं। इन सभी ऐप्स में एडवेयर, ट्रोजन या मालवेयर है।

फेक वॉनाक्राई प्रोटेक्टर ऐप्स

फेक वॉनाक्राई प्रोटेक्टर ऐप्स

RiskIQ के अनुसार फेक वॉनाक्राई प्रोटेक्टर ऐप्स की संख्या में हाल ही में काफी ज्यादा इजाफा देखा गया है।

508 मालवेयर ऐप्स गूगल प्ले स्टोर

508 मालवेयर ऐप्स गूगल प्ले स्टोर

इस कंपनी के मुताबिक करीब 4,293 एंटीवायरस ऐप्स में 525 मालवेयर अलार्म हैं। सबसे बड़ी चौंकाने वाली बात है कि यह इन 525 ऐप्स में से 508 गूगल प्ले स्टोर में थीं।

गूगल सिस्टम

गूगल सिस्टम

गूगल प्ले स्टोर में ऐप्स के पब्लिश होने से पहले इनके स्कैन की प्रोसेस होती है। लेकिन गूगल सिस्टम को डायरेक्टली और इंडायरेक्टली उल्लू बनाया जा सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Android user shouldn't install these apps from google play store. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X