ये एप्स और एक्सेसरीज आपके स्मार्टफोन को बना देंगी ख़ास..!

By Agrahi
|

स्मार्टफोन इन दिनों सभी की पहली पसंद हैं। आर कोई चाहता है कि उसके पास अच्छे से अच्छा स्मार्टफोन हो, जिसमें जरुरत के सभी फीचर्स हों। लेकिन उन ख़ास फीचर्स और स्मार्टफोन के लिए हमें काफी रुपए भी खर्च करने पड़ते हैं। इस खर्च के लिए हम कई बार तैयार नहीं होते हैं।

फेसबुक मैसेंजर के ये जरुरी फीचर्स नहीं जानते होंगे आप..!फेसबुक मैसेंजर के ये जरुरी फीचर्स नहीं जानते होंगे आप..!

ऐसे में अपने बजट अनुसार लिए बजट स्मार्टफोन में हाईटेक फोन के फीचर्स और सुविधा चाहिए हों तो..! तो कुछ नहीं बस इन एप्स और एक्सेसरीज को इस्तेमाल करें और अपने बजट स्मार्टफोन को बनाएं ख़ास-

स्मार्टफोन बैटरी को फटने से बचाएं, अपनाएं ये टिप्स..!स्मार्टफोन बैटरी को फटने से बचाएं, अपनाएं ये टिप्स..!

स्मार्ट एप्स और एक्सेसरीज..!

स्मार्ट एप्स और एक्सेसरीज..!

वायरलेस चार्जिंग फीचर यूजर की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इससे आपको चार्जिंग केबल के झनझट में नहीं पढ़ना होगा। लेकिन यदि आपके फोन में यह फ़ीचर नहीं है तो इसे आप एड भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको बाजार में वायरलेस चार्जिंग फीचर लेस फोन केस भी मिलता है।

स्मार्ट एप्स और एक्सेसरीज..!

स्मार्ट एप्स और एक्सेसरीज..!

स्मार्टफोन के स्पीकर थोड़े छोटे होते हैं, और उनकी साउंड भी क्लियर नहीं होती। ऐसे में अपने स्मार्टफोन के साउंड को और बेहतर बनाने के लिए आप कुछ एप यूज कर सकते हैं जैसे एम्प.मी (amp.me). इसके साथ डिवाइस सिंक कर अच्छी साउंड का आनंद ले सकते हैं।

स्मार्ट एप्स और एक्सेसरीज..!
 

स्मार्ट एप्स और एक्सेसरीज..!

वैसे तो ज्यादातर स्मार्टफोन फ़्लैश के साथ आते हैं। लेकिन आप अच्छे फ़्लैश लाइट के लिए कुछ एक्सेसरीज भी इस्तेमाल कर सकते हैं। जो कि फोन के लिए एक स्मार्ट परफॉरमेंस देने में काम आएगी।

स्मार्ट एप्स और एक्सेसरीज..!

स्मार्ट एप्स और एक्सेसरीज..!

जेश्चर कंट्रोल की मदद से फोन फ्रंट कैमरे व सेंसर के जरिए काम करती है। ऐसे में आप बिना फोन किए अपने फोन को कंट्रोल कर सकते हैं।

स्मार्ट एप्स और एक्सेसरीज..!

स्मार्ट एप्स और एक्सेसरीज..!

अक्सर आप किसी अलग एंगल से तस्वीर लेने का सोचते होंगे लेकिन क्लिक करने में दिक्कत होती होगी। लेकिन अब ऐसी कई एप्स मौजूद हैं जिनसे ये परेशानी हल हो सकती है। यह आपके लिए रिमोट जैसे काम कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
these apps and accessories for smartphones. If you don't want to spend too much in a smartphone and want to have all good features try this.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X