फेस्टिव सीजन में ये एप्स आपके लिए हो सकती हैं वरदान!

By Agrahi
|

टेक्नोलॉजी की दुनिया अब काफी बढ़ी हो चुकी है। जैसे हमारे आधे से ज्यादा जरुरी काम हमारा लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाला स्मार्टफोन करता है वैसे ही कई कमाल की एप्लीकेशन भी हैं जो हमारे बढ़े से बढ़े काम को हल्का कर देती हैं।

ऑनर 7 पर फ्लिप्कार्ट में भारी डिस्काउंट ऑफर शुरू!ऑनर 7 पर फ्लिप्कार्ट में भारी डिस्काउंट ऑफर शुरू!

श्याओमी ने लॉन्च किया एमआई यूएसबी फैन, कीमत 249 रुपयेश्याओमी ने लॉन्च किया एमआई यूएसबी फैन, कीमत 249 रुपये

बाकी एप्स की तरह ही ये एप्स भी काफी मददगार हैं--

त्यौहारी सीजन एप्स

त्यौहारी सीजन एप्स

त्यौहार का सीजन हो और खर्चा न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। त्यौहार के सीजन में हर कोई दिल खोल के खर्च करता है। लेकिन ऐसे में अपने बजट पर भी थोड़ा ध्यान देने में कोई हर्ज नहीं।

त्यौहारी सीजन एप्स

त्यौहारी सीजन एप्स

इसके लिए आप pocket expense जैसी एप्स डाउनलोड कर सकते हैं।

त्यौहारी सीजन एप्स
 

त्यौहारी सीजन एप्स

ग्रोसरी स्टोर में लम्बी लाइन में लगे रहना शायद ही किसी को पसंद हो। फिर जब बात हो त्यौहारों की तो समय और भी जरुरी हो जाता है। इसके लिए आप ग्रोसरी एप्स अपने फोन में रखें इससे आपको यह फायदा भी होगा कि यदि आप कुछ लेना भूल भी जाएं तो आप उसे तुरंत आर्डर कर सकते हैं।

त्यौहारी सीजन एप्स

त्यौहारी सीजन एप्स

bigbasket, zopnow, aramshop एप्स को डाउनलोड कर सकते हैं। ये सभी एप्स एंड्राइड और ios में उपलब्ध हैं।

त्यौहारी सीजन एप्स

त्यौहारी सीजन एप्स

फेस्टिव सीजन हो या आमदिन कैब की जरुरत कभी भी पड़ सकती है। त्योहारों के समय में इसकी अधिक जरुरत हो सकती है। ऐसे में कैब सर्विस वाली एप्स आपके फोन में होना बेहद जरुरी है।

त्यौहारी सीजन एप्स

त्यौहारी सीजन एप्स

आप uber, ola आदि एप्स रख सकते हैं। ये सभी एप्स आपको एंड्राइड और ios में मिल जाएंगी।

त्यौहारी सीजन एप्स

त्यौहारी सीजन एप्स

फेस्टिव सीजन में कुछ स्पेशल खाना होना तो मस्ट है। मुंह का स्वाद अच्छा रहेगा तभी तो मूड भी अच्छा रहेगा।

त्यौहारी सीजन एप्स

त्यौहारी सीजन एप्स

इसके लिए आप foodpanda, tastykhana या justeat जैसी एप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये सभी एप्स आपको एंड्राइड और ios में मिल जाएंगी।

त्यौहारी सीजन एप्स

त्यौहारी सीजन एप्स

नवरात्र की गरबा डांस पार्टी में जाना हो या दोस्तों को दिवाली पार्टी पर इनवाइट करना हो अच्छा दिखना तो बनता है। लेकिन पार्लर जाने का टाइम ही कहां है, इलेक्ट्रीशियन से घर पर दिवाली के लाइट्स भी तो सेट करवानी है। तो अब इन सब कामों में आपकी मदद कर सकती हैं ये कमाल की एप्स।

त्यौहारी सीजन एप्स

त्यौहारी सीजन एप्स

ये एप्स हैं -- UrbanClap, HelpForSure, LocalOye, ये सभी एप्स एंड्राइड पर मौजूद हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
This is a Festival season. Festival is a big deal for everyone. We have a lot work a lot things do during festivals. Here are some apps which may help you in festival season.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X