BeautyPlus हो गई बंद,लेकिन ये रहे इसके बेहतरीन विकल्‍प

|

सरकार ने भारत में 59 चाइनीज़ ऐप्‍स को बंद कर दिया है ये खबर आते ही पूरे देश के लोगों ने ट्विटर पर अपने रिएक्‍शन देने शुरु कर दिए तो वहीं दूसरी तरफ सोशल नेटवर्किंग साइट्स में मीम्‍स भी बनने लगे। वैसे आपने चेक किया इन ऐप्‍स में से आपके फोन में कौन-कौन सी इंस्‍टॉल हैं क्‍योंकि इनमें कई ऐसी ऐप्‍स हैं जो भारत में काफी पॉपुलर थीं।

जैसे टिकटॉक, वी-चैट, शेयर इट इसके अलावा ब्‍यूटी प्‍लस नाम की ऐप भी हम से कई लोग यूज़ करते थे। इसमें फोटो एडिट करने के साथ सेल्‍फी, एआर स्‍टीकर, मैकअप टूल जैसे कई दूसरे ब्‍यूटी इफेक्‍ट दिए गए हैं। खैर अब तो इसे बैन कर दिया गया है लेकिन इस ऐप के कई अल्टरनेटिव भी उपलब्‍ध हैं जिनके बारे में हम आज बात करने जा रहे हैं। तो चलिए जानते हैं भारत में उपलब्‍ध BeautyPlus फोटो ऐप के कुछ बेहतरीन विकल्‍प ।

YouCam Perfect

YouCam Perfect

अगर फोटो एडीटिंग टूल की बात करें तो YouCam Perfect ब्‍यूटीप्‍लस को आसानी से मात दे सकती है ब्‍यूटीप्‍लस का एक बेहतरीन अल्‍टरनेटिव है जिसमें फोटो एडीटिंग टूल के साथ कई ब्‍यूटी इफेक्‍ट, मेकअप टूल, ट्रेंडी स्‍टीकर जैसे कई दूसरे ऑप्‍शन दिए गए हैं। जिस तरह से ब्‍यूटीप्‍लस में एआर स्‍टीकर यूज़ करते हैं उसी तरह से इसमें कई क्रिएटिव टेम्पलेट और फ्रेम दिए गए हैं साथ ही रिएल टाइम सेल्‍फी आसानी से एडिट कर सकते हैं।

इसमें फोटो को ऑटोमेटिक स्‍मूद और चेहरे से झुर्रियां को हटाने का फीचर भी दिया गया है। इसमें फोटो एडिट करने के ढेरों टूल्‍स मिल जाएंगे साथ ही ट्रेंडी स्‍टीकर, ब्‍यूटी इफेक्‍ट, मेकप टूल यानी सारा पैकेज एक एप्‍लीकेशन में मिल जाएगा। सोशल मीडिया में शेयर करने के लिए अगर आप कोई फोटो एडीट करना चाहते हैं तो वो भी सीधे एडिट करके शेयर कर सकते है, अलग-अलग तरह के फ्रेम इसमें सेट कर सकते हैं।

यूकैम परफैक्‍ट में कई क्रिएटिव टेंपलेट भी प्री-लोडेड है। एक टैप की मदद से आप अपनी फोटो को और बेहतर बना सकते हैं। इसका सबसे खास फीचर है इसमें दिया गया Object Remover जिसकी मदद से फोटो में किसी भी आब्‍जेक्‍ट को आसानी से हटाया जा सकता है।
इंस्‍टॉल करें YouCam Perfect: Android / iOS

Snapchat
 

Snapchat

वैसे स्‍नैपचैट एक मल्‍टीमीडिया एप्‍लीकेशन है लेकिन इसमें फोटो के लिए कई फिल्‍टर और लेंस ऑप्‍शन दिए गए है कुछ इसी तरह के ऑप्‍शन ब्‍यूटी प्‍लस में भी दिए गए थे। इससे सबसे अच्‍छी बात है आपको ढेरों फिल्‍टर मिलते हैं साथ ही हर दिन नए लेंस भी इसमें जुड़ते रहते हैं इन्‍हें यूज़ करना बेहद आसान है।

इसमें दिए गए जियो लोकेशन की मद्द से आप ऑटोमेटिक फिल्‍टर लगा सकते है साथ ही वीडियो और वॉयस कॉल की सुविधा भी ऐप में दी गई है।
इंस्‍टॉल करें YouCam Perfect: Android / iOS

Candy Camera

Candy Camera

ये भी एक पॉपुलर सेल्‍फी कैमरा एप्‍लीकेशन है जो ब्‍यूटीप्‍लस यूजर्स को काफी पसंद आएगी इस ऐप को साउथ कोरिया बेस कंपनी जेपी ब्रदर्स ने बनाया है। इसमें कई ब्‍यूटीफिकेशन फिल्‍टर दिए गए हैं जो आपकी सेल्‍फी और खूबसूरत बनाते हैं बस इसके लिए आपको लेफ्ट से राइट एक स्‍वाइप करना पड़ता है इसके साथ इसमें रियल टाइम फिल्‍टर भी यूज़ कर सकते है

इतना ही नहीं कैंडी कैमरा ऐप में स्‍लिमिंग, व्‍हाटनिंग के अलावा मसकारा जैसे मैकप आप्‍शन आपको मिलेंगे साथ ही ब्‍यूटीप्‍लस की तरह मैजिक ब्रश जैसे कई दूसरे फीचर्स दिए गए हैं। अगर यूजर चाहे तो फोटो एडिट करके उसका प्रिंट भी निकाल सकता है।
इंस्‍टॉल करें Candy Camera: Android / iOS

Snow

Snow

सेल्‍फी से अगर किसी को जलाना चाहते हैं तो स्‍नो इस मामले में आपकी मदद कर सकती है, इसे साउथ कोरिया की कंपनी स्‍नो इंक ने बनाया है। इसकी खासियतो में एआर मैकप इफेक्‍ट शामिल है इसी तरह का फीचर ब्‍यूटीप्‍लस में भी मिलता है।

स्‍नो में हजारों स्‍टीकर्स दिए गए है जिन्‍हे आप एडिट भी कर सकते हैं। इसमें दिए गए ब्‍यूटी इफेक्‍ट को आप अपने हिसाब से एडिट करके सेव कर सकते है ताकि अगली बार जब भी वो इफेक्‍ट यूज़ करें वो उसी मात्रा में आपकी फोटो में लगे जैसे आपने एडिट किया है।
इंस्‍टॉल करें YouCam Perfect: Android / iOS

Facetune2

Facetune2

भले ही फेसट्यून 2 में ब्‍यूटीप्‍लस के जैसे सभी फीचर्स न दिए गए हों लेकिन इसमें दिया गया मैकप एडीटर बाकी सभी ऐप्‍स से ज्‍यादा पावरफुल है, इसे इजराइल की लाइट्रिक्‍स नाम की कंपनी ने बनाया है। इसमें सेल्‍फी को आप एक नया लुक दे सकते है उन्‍हें प्रोफेशनल बना सकते हैं साथ ही बालो को कलर करना, दातों को और चमकदार बनाने के साथ आप चेकर के कई हिस्‍सों को अलग-अलग एडिट कर सकते हैं।

इंस्‍टॉल करें Facetune2: Android / iOS

भले ही फेसट्यून 2 में ब्‍यूटीप्‍लस के जैसे सभी फीचर्स न दिए गए हों लेकिन इसमें दिया गया मैकप एडीटर बाकी सभी ऐप्‍स से ज्‍यादा पावरफुल है, इसे इजराइल की लाइट्रिक्‍स नाम की कंपनी ने बनाया है। इसमें सेल्‍फी को आप एक नया लुक दे सकते है उन्‍हें प्रोफेशनल बना सकते हैं साथ ही बालो को कलर करना, दातों को और चमकदार बनाने के साथ आप चेकर के कई हिस्‍सों को अलग-अलग एडिट कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
You are BeautyPlus users But because of ban now you are searching some Best BeautyPlus Alternatives, Today's article we are going to tell you about 5 best Alternatives Apps for Beauty Plus on your Android and iOS Phone.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X