5 एप जिनकी मदद से घर में ही सीख सकते हैं एनीमेशन

|

आज, एनीमेशन का प्रयोग लगभग सभी क्षेत्रों में किया जाता है। मनोरंजन उद्देश्यों के लिए टेलीविजन और सिनेमाघरों, विज्ञापनों, प्रस्तुतियों और कई जगहों पर इसका प्रयोग दिखता है। यह सभी चीजे डिजाइनर की कल्पना पर आधारित होती है। लेकिन कार्टून विडियो बनाना बहुत आसन नही है कार्टून विडियो बनाने के लिए बहुत कठिन मेहनत, डिजायनिंग नॉलेज और रचनात्मक कौशल कि जरूरत होती है यदि आप कार्टून विडियो बनाना चाहते है तो नीचे बताये गये ऐप्स के द्वारा आप एनिमेशन विडियो बना सकते है

 
5 एप जिनकी मदद से घर में ही सीख सकते हैं एनीमेशन

आप अपने करेक्टर और स्टोरी को डिजाइन कर सकते है,वैसे हम आपको बता दे कि गूगल प्ले स्टोर में एैसा कोई ऐप नही है जो आपको एनिमेशन विडियो बनाने के लिए प्रोफेशनल टूल्स दे सके,लेकिन इन ऐप्स में कुछ बेसिक टूल्स है जो एक बिगिनर के लिए बहुत महत्वपूर्ण है यदि आपके पास रचनात्मक कौशल हैं, तो ये ऐप्स आपकी एनिमेटेड रचनाएं बनाने में मदद कर सकते हैं।हम आपको यहाँ 5 सर्वश्रेष्ठ एनीमेशन ऐप्स के बारे में बताने जा रहे है। जिन्हें आप Google Play Store से डाउनलोड कर सकते है।

StickDraw – Animation Maker

StickDraw – Animation Maker

अगर नौसिखिए कि बात करें तो एक पैड में खींचे गए कार्टून भी उसके लिए सबसे लोकप्रिय मनोरंजन हैं। इस अवधारणा का उपयोग आजकल अपग्रेड किए गए एप्लिकेशन के रूप में किया जाता है। यह ऐप एनिमेटेड वीडियो बनाने में आप कि मदद करेगा,इससे आप सीख भी सकते है औए इसे अपने शौक के लिए भी प्रयोग कर सकते है।इस ऐप में आप करेक्टर को बना सकते है या उन्हें शॉर्ट फिल्म में एनिमेट कर सकते हैं।इसका इजी इंटरफ़ेस आपको इसे तुरंत सीखने में मदद करता है।

विशेषताये :

• ड्राइंग टूल्स
• इजी नेविगेशन
• इंसर्ट एंड मूव फ्रेम
• आप बैकग्राउंड पिक्चर का प्रयोग कर सकते है
• चित्रों को एनिमेटेड वीडियो में स्थानांतरित कर सकते है

इसका बेसिक एप्लीकेशन बिलकुल फ्री है, हालांकि आप विज्ञापनों के बिना भी इस ऐप को खरीद सकते हैं।

FlipaClip – Cartoon animation
 

FlipaClip – Cartoon animation

क्या आपने हमेशा अपना कार्टून बनाने का सपना देखा है? तो यह ऐप निश्चित रूप से आपकी मदद करेगा। इसके साथ आप क्लिप्स बना सकते हैं। ये छोटे कार्टून हैं, जो फ्रेम बाय फ्रेम के सिद्धांत पर काम करते हैं। आपको बस विकल्पों को बदलने की जरूरत है,और आप अपना वीडियो बनाना शुरू कर सकते है।ये एप्लिकेशन स्वचालित रूप से एक कार्टून बनाता है और इसे आप अपने दोस्तों के साथ साझा भी कर सकते हैं। FlipaClip एक बहुत ही रोचक एप्लिकेशन है जो कई कठिन एनीमेशन बनाने में सक्षम है। इसमें इसके अलावा बहुत सारे अलग अलग फंक्शन दिए हुए हैं और इसका सरल इंटरफेस इसे बहुत ही दिलचस्प बना देता है।

Stick Nodes-Stick Man Animator

Stick Nodes-Stick Man Animator

यह ऐप Stick Draw से बिलकुल अलग है इसमें Stick Draw के मुकाबले अधिक फीचर दिये हुए है

विशेषतायेंं :

• आप अपने एनिमेशन में आवाज जोड़ सकते है
• वर्चुअल कैमरा
• ढेरों साइज़ और कलर ऑप्‍शन
• टेक्स्ट टूल्स जिनकी मदद से आप अपने एनिमेशन में डायलोग जोड़ सकते है
• हजारो कि संख्या में फ्री स्टिक फिगर
• सटीक एनिमेशन के लिए अनियन स्किंनिंग

Toontastic 3D

Toontastic 3D

यह ऐप गूगल द्वारा डेवलप किया गया है जो फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप की मदद से कोई भी आसानी से एनिमेटेड कार्टून स्टोरी बना सकते है इसमें पहले से ही बहुत सारे करेक्टर, स्क्रीन, सीन्स, प्लेटफार्म जैसे ऑप्‍शन दिए गए हैं। बस आपको उन करेक्टर्स को अपनी क्रिएटिविटी के हिसाब से मूव करना है और आप उसमे आवाज जोड़ कर अपनी एनिमेटेड कार्टून मूवी बना सकते है।

खासियतें

• फ्री करेक्टर्स जैसे कार्स 3 कार्स,फ्रूट निंजा,रोबोट आदि
• आप इसमें खुद के 3D कार्टून भी बना सकते है
• आप अपने एनिमेशन में आवाज जोड़ सकते है
• चित्रों को एनिमेटेड वीडियो में स्थानांतरित कर सकते है

 

Stick Fighter

Stick Fighter

यह एक फ्री और आसन एनिमेशन ऐप है जिसमे ढेरों फीचर्स दिए गए हैं इसकी मदद से कई तरह के बैटल एनिमेटेड विडियो को बना सकते है इसमें आप अपने स्टिक करेक्टर को बना और बदल सकते है इसमें बहुत से ऑब्जेक्ट है जैसे कि तलवार,धनुष,तीर आदि। जिनका उपयोग आप अपने एनिमेटेड विडियो में कर सकते है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Creating your own animated video is another interesting thing to do if you have creative skills. In this article we are going to discuss mobile apps through which you can create your own animated character and video.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X