ये हैं 2017 के टॉप 10 बेस्ट मोबाइल गेम्स

ऐपल ऐप स्टोर और गूगल प्लेस्टोर पर कई गेम ऐप्स मौजूद हैं। ये 2017 के बेस्ट गेम हैं, जिन्हें यूजर्स इस्टॉल कर सकते हैं।

By Neha
|

स्मार्टफोन पर गेम खेलने के शौकीन यूजर्स के लिए गूगल प्लेस्टोर और ऐपल ऐप स्टोर पर ढेरों गेम ऐप्स मौजूद हैं, जिन्हें यूजर्स अपनी पसंद के हिसाब से डाउनलोड कर इनका मजा ले सकता है। ऐप स्टोर पर आपको हर एजग्रुप के लिए गेम्स ऐप मिल जाएंगे। इनमें से कुछ गेम पेड भी होते हैं और कुछ फ्री। अगर आप थोड़े अलग हटकर गेम खेलने के शौकीन हैं, तो हम आपको 2017 के कुछ यूनिक और बेस्ट गेम्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें डाउनलोड कर आप इंजॉय कर सकते हैं।

 

पढ़ें- इंडिया में कितने यूजफुल हैं डेटिंग ऐप्स, यहां जान लें हर हकीकत !

ये हैं 2017 के टॉप 10 बेस्ट मोबाइल गेम्स

पढ़ें- अगर कैब शेयर करते हैं, तो ये खबर न पढ़ें !

Beholder-

Beholder-

2017 के बेस्ट गेम्स की लिस्ट में ये नंबर वन पर है। ये ऐक पेड गेम ऐप है और इसकी कीमत 320 रुपए है। प्लेयर्स को ये गेम काफी पसंद आ रहा है। ये एंड्रॉइड ऐप है।

Monument Valley 2-

Monument Valley 2-

ये गेम 5,000,000 बार डाउनलोड किया जा चुका है। ये भी एक पेड गेम है जिसकी कीमत 149.16 रुपए है। ये आईओएस ऐप है।

Framed 2-
 

Framed 2-

टॉप टेन बेस्ट मोबाइल गेम की लिस्ट में तीसरे नंबर पर है Framed 2। ये गेम आपको ऐपल ऐप स्टोर पर आसानी से मिल जाएगा। इस गेम की कीमत 321.77 रुपए है।

Zip--Zap-

Zip--Zap-

ये गेम भी आईओएस प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल है। इसकी कीमत 160 रुपए है। 17.2 एमबी का ये गेम यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है।

To the Moon-

To the Moon-

ये मोबाइल गेम एंड्राइड यूजर्स के लिए है। इसकी कीमत 320 रुपए है। इस गेम को 10,000 यूजर्स ने अभी तक डाउनलोड किया है।

Miles & Kilo-

Miles & Kilo-

May 16, 2017 को इस गेम को लॉन्च किया गया है। ये मोबाइल गेम 78.9 एमबी का है और आईओएस यूजर्स के लिए अवेलेबल है। इस गेम की कीमत करीब 200 रुपए है।

Arkanoid vs Space Invaders-

Arkanoid vs Space Invaders-

इस गेम का मजा एंड्राइड यूजर्स ले सकते हैं। ये पेड गेम ऐप है और इसकी कीमत 250 रुपए है।

Prison Architect-

Prison Architect-

ये गेम आईओएस यूजर्स के लिए है। ये गेम 2017 के बेस्ट और पॉपुलर गेम्स में शामिल है। ये गेम 265 एमबी का है और फ्री गेम ऐप है।

4D Toys-

4D Toys-

ये गेम आईओएस यूजर्स के लिए है और इसकी कीमत 386.18 रुपए है।

YANKAI'S PEAK-

YANKAI'S PEAK-

आईओएस पर अवेलेबल ये गेम इस लिस्ट में ये गेम दसवें नंबर पर है। इस गेम को यूजर्स 192.77 रुपए में खरीद सकते हैं। ये गेम साइज में 84.1 एमबी का है।

पढ़ें- जियो के लिए बेहद बुरी खबर, 120 मिलियन ग्राहकों का डेटा हुआ हैक !

 
Best Mobiles in India

English summary
Best mobile games of 2017 for both ios and android users. for more detail read in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X