जानिए क्यों डाउनलोड करनी चाहिए आपको ये सेल्फी ऐप्स

By Agrahi
|

सेल्फी एक ऐसा शौक है जिससे शायद ही कोई अछूता रहा हो। अगर हम यह कहें कि केवल आज कल की जनरेशन को ही इसका शौक है तो यह एकदम गलत होगा। आप अपने एस पास मौजूद कई बुजुर्ग या उम्र में बड़े, किसी का भी सोशल मीडिया अकाउंट चेक करें, आपको सब पता चल जाएगा।

फेसबुक पर कैसे शेयर करें रियल टाइम लोकेशन?फेसबुक पर कैसे शेयर करें रियल टाइम लोकेशन?

जानिए क्यों डाउनलोड करनी चाहिए आपको ये सेल्फी ऐप्स

सेल्फी के इस शौक को देखते हुए ही कई स्मार्टफोन ब्रांड सेल्फी सेंट्रिक कैमरे पेश कर रही हैं। इन स्मार्टफोन में बेहतरीन कैमरा दिया गया है, जो आपको क्लासी सेल्फी क्लिक करने में मदद करता है। हालांकि यदि आप अपनी सेल्फी को क्लासी से परफेक्ट बनाना चाहते हैं तो आप उसके लिए ऐप्स की मदद ले सकते हैं।

Whatsapp के फीचर, यूज़र की 'Privacy' पर कर रहे हैं अटैकWhatsapp के फीचर, यूज़र की 'Privacy' पर कर रहे हैं अटैक

गूगल प्ले स्टोर में देखें तो सैंकड़ो ऐसी ऐप्स आपको मिलेंगी जो सेल्फी के लिए बनाई गई हैं। इनमें से कौन सी बेस्ट हैं और उनकी क्या खासियत है आज हम आपको बताएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं।

स्वीट सेल्फी

स्वीट सेल्फी

परफेक्ट सेल्फी चाहिए तो यह आपके लिए बेस्ट चॉइस हो सकती है। इस ऐप में आपको कई सेल्फी फिल्टर्स मिलते हैं, साथ ही यह ऑटो ब्यूटीफाय के साथ भी आती है। आप अपनी सेल्फी में इमोजी भी इंसर्ट कर सकते हैं।

कैंडी कैमरा

कैंडी कैमरा

जब बात सेल्फी की आती है तो इसके लिए यह ऐप काफी पसंद की जाती है। इस ऐप में कई फिल्टर्स हैं जो खास सेल्फी के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। यह आपको रियल टाइम में, जब आप सेल्फी ले रहे हों, फिल्टर्स भी देखने की सुविधा देती है।

B612 - सेल्फीजेनिक कैमरा

B612 - सेल्फीजेनिक कैमरा

इस ऐप में आप लाइव ब्यूटीफिकेशन एडजस्टमेंट से अपनी सेल्फी को शानदार बना सकते हैं। इसमें कई फन स्टीकर्स दिए गए हैं। साथ ही आपको एआर फिल्टर्स भी मिलेंगे, जो आपकी सामने सी सेल्फी को एकदम बदल देंगे।

यूकैम परफेक्ट

यूकैम परफेक्ट

इस ऐप के साथ आप अपनी फोटो को नया रूप दे सकते हैं। इसमें आप फिल्टर्स ऐड कर सकते हैं, रिंकल आदि हटा सकते हैं। आप चाहें तो कोलाज, फ्रेम, स्टीकर और फन सीन ऐड कर सकते हैं। आप इसमें विडियो भी बना सकते हैं।

ब्यूटीप्लस

ब्यूटीप्लस

यह ऐप करीब 100 मिलियन यूज़र्स के द्वारा इस्तेमाल की जाती है। इसमें आप अपनी फोटो में जो करेक्शन चाहते हैं, कर सकते हैं। इस ऐप की खासियत है कि इसमें प्रोफेशनल फोटो एडिटिंग टूल है और आप इससे सेल्फी को सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म कर सकते हैं।

मेकअप प्लस

मेकअप प्लस

सेल्फी को एडिट करना है तो यह ऐप आपके लिए बेस्ट है। आप अपने आपको वर्चुअल मेकओवर दे सकते हैं। इसमें आप लिपस्टिक, आयलैश, हेयर कलर आदि भी बदल सकते हैं। आप चाहें तो मेकअप टुटोरिअल भी देख सकते हैं।

सेल्फीसिटी

सेल्फीसिटी

ऐप के नाम से आप जान सकते हैं कि इसमें सेल्फी से रिलेटेड लगभग सभी कुछ है। एडिटिंग टूल हों, या फिर फिल्टर्स यह ऐप शानदार है। साथ ही इसके इफेक्ट्स भी कमाल हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Here the best selfie apps and their usps. Read more about the apps and get that perfect selfie, all in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X