इन ऐप्स से करें अपने कंप्यूटर की ब्राइटनेस को कंट्रोल

|

कंप्यूटर आज के समय में काफी जरूरत की चीज़ बन गई है लेकिन इसका नियमित इस्तेमाल काफी जरूरी है। हम देखते हैं कि आजकल युवा रात के समय भी कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं। कंप्यूटर की लाइट रात को समय आंखों में चुभती है, ऐसे में जरूरी है कि आपके हाथों में इसकी लाइट कंट्रोल करने की क्षमता हो और आप उसे अपनी मर्जी से घटा- बढ़ा सकें। हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे ही ऐप्स के बारे में जिससे टाइम, दिन और जगह के अनुसार कंप्यूटर की स्क्रीन लाइट को कंट्रोल किया जा सकेगा और आप अपनी आंखों की देखभाल कर सकेंगे।

 
इन ऐप्स से करें अपने कंप्यूटर की ब्राइटनेस को कंट्रोल

कैसे करें कंप्यूटर की लाइट कंट्रोल

विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम में कई ऐसे ऑपशन को जोड़ा गया है। जिससे लैपटॉप या कंप्यूटर की स्क्रीन लाइट को कंट्रोल किया जा सकता है। जैसे की, जब आपका लैपटॉप बैटरी में प्लग होता है, तो आप ब्राइटनेस को बढ़ा सकते हैं, वहीं अगर आप बैटरी पॉवर पर लैपटॉप चला रहा है तो ब्राइटनेस कम की जा सकती है। इसके लिए नीचे दिए गए स्पेट्स को फॉलो करना पड़ेगा:-

 

Control Panel > Hardware > Sound > Power Option > Change Plan Settings पर जाएं,

अब यहां आप On Battery और Plugged In के हिसाब से ब्राइटनेस सेट कर सकते हैं। एम्बिएंट लाइट फीचर के लिए आपको Setting> System> Dispay पर जाकर Change Brightness Automatically when lighting changes को ऑन करना होता है। ऐसा करते ही आपके लैपटॉप की लाइट अपने आप ए़डजस्ट हो जाएगी।

F.Lux Software

यह सॉफ्टवेयर आपके आखों की अच्छे से देखभाल करता है। यह ऐप कमरे की रोशनी के अनुसार स्क्रीन लाइट को बदलता है। इससे दिन में सूरज के समय स्क्रीन लाइट ज्यादा हो जाती है और रात में लाइट कम हो जाती है। इससे आप अपनी सेटिंग्स को अपने जीपीएस स्थान के हिसाब से सेट कर सकते हैं। इसके साथ आप अपने लैपटॉप के कलर सेंसिटिविटी को भी कम कर सकते हैं। इस सोफ्टवेयर का फायदा उठाने के लिए नीचे लिखे स्टेप को फॉलो करें:-

1. सबसे पहले f.lux software को अपने लैपटॉप में इंस्टॉल करें। इंस्टॉल के बाद उसे लॉन्च करें।

2. लॉन्च करने के बाद ऐप स्वचालित रूप से समय और भौगोलिक स्थिति का पता लगाएगा और आपके स्क्रीन के रंग को सबसे अच्छी तरह से सेट करेगा।

3. कलर सेंसिटिविटी वर्क के लिए Disable for one hour के ऑपशन को ऑन कर सकते हैं। इसी के साथ सेटिंग पर जाकर Adjust the Lightning for day and night के ऑपशन पर भी क्लिक कर सकते हैं।

4. सबसे अच्छे परिणाम के लिए आप सेटिंग पर जाकर Movie Mode को सेट कर सकते हैं या कोई और विकल्प को भी चुन सकते हैं।

इन सभी के साथ आपका लैपटॉप या कंप्यूटर टाइम या लोकेशन के हिसाब से अपनी ब्राइटनेस को कम ज्यादा करता है। जिससे लैपटॉप पर काम करते टाइम आपकी आंखों को ज्यादा परेशानी नहीं झेलनी पड़ती है।

RedshiftGui

Redshiftgui आपके मॉनिटर के कलर टेंप्रेचर को बदलता है जो आपके आपके आस-पास के वातावरण से मेल खाता हो।

1. सबसे पहले अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में RedshiftGui को डाउनलोड करें और बाद में उसे अपने डिवाइस में लॉन्च करें।

2. लॉन्च करने के बाद आपको आपको लैपटॉप एक स्क्रीन नजर आएगी जिससे आप अपनी लोकेशन के साथ लोकेशन का मेथ्रड चुन सकते हैं। लोकेशन चुनने के बाद आप सेव बटन पर क्लिक करें।

3. सेटिंग पर जाकर दिन और रात का तापमान चुन सकते हैं।

ऐसा करते ही आपका डिवाइस टाइम और वातावरण देखकर अपने स्क्रीन की ब्राइटनेट को अपने हिसाब से एडजस्ट कर देगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
The light of the computer sticks in the eyes at night, it is important that you have the ability to control its light in your hands and you can increase it by your own will. We will tell you about some such application which will allow the computer's screen light to be controlled according to time, day and place.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X