Facebook ने जोड़ा एक नया फीचर, अब भेज पाएंगे साउंड के साथ इमोजी

|

World Emoji Day के मौके पर फेसबुक ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर जोड़ा है। जी हाँ, Facebook ने अपने इमोजी फीचर्स में साउंडमोजिस लॉन्च किया है। हाँ, आप सही सोच रहे है। अब इमोजी में साउंड की आवाज आएगी जब आप किसी को Emoji भेजोगे तब। तो अब आप चैट करते समय एक्स्ट्रा इमोशन जोड़ने के लिए वॉइस इंडक्टेड इमोजी भेज सकेंगे। इसलिए यदि आप किसी की प्रशंसा करना चाहते हैं, तो ताली साउंडमोजी भेजें तो सामने वाले को ऐसा लगेगा कि उसने वास्तविक में ताली बताई है।

Facebook ने जोड़ा एक नया फीचर, अब भेज पाएंगे साउंड के साथ इमोजी

How to Send Facebook Soundmojis - ऐसे भेजें फेसबुक साउंड इमोजी

फेसबुक ने मैसेंजर ऐप पर इमोजी भेजने के लिए एक बिल्कुल नया साउंडमोजी बनाया है। उनमें कई तरह के इमोजी होंगे: जैसे ताली की आवाज, ढोल की आवाज, हंसना, और बहुत कुछ।

WhatsApp ने एक महीने में 20 लाख से ज्यादा भारतीय यूजर्स के अकाउंट किए बैनWhatsApp ने एक महीने में 20 लाख से ज्यादा भारतीय यूजर्स के अकाउंट किए बैन

नीचे हमने पूरा प्रोसेस बताया है जिसको फॉलो करके आप साउंड इमोजी भेज सकते हैं:

ध्यान दें, सबसे पहले अपने फेसबुक मैसेंजर ऐप को अपडेट कर लें।

स्टेप 1: सबसे पहले अपने मोबाइल में फेसबुक मैसेंजर ऐप को ओपन करें।

स्टेप 2: अब एक नई चैट स्टार्ट करें या किसी मौजूदा चैट पर जाएं।

स्टेप 3: एक्स्प्रेशन मेनू पॉप अप करने के लिए इमोजी आइकन का पर क्लिक करें।

व्हाट्सएप ट्रिक: किसी का WhatsApp Status चुपके से कैसे चेक करें?व्हाट्सएप ट्रिक: किसी का WhatsApp Status चुपके से कैसे चेक करें?

स्टेप 4: फिर, लाउडस्पीकर आइकन पर टैप करें।

स्टेप 5: एक बार हो जाने के बाद, अब आप उस साउंडमोजी का चयन कर सकते हैं जिसे आप भेजना चाहते हैं, उसका प्रीव्यू करें और इसे अपने फेसबुक दोस्तों को भेज सकते हैं।

Rajasthan Board Result 2021: राजस्थान 10वीं-12वीं का रिजल्ट ऑनलाइन कैसे देखेंRajasthan Board Result 2021: राजस्थान 10वीं-12वीं का रिजल्ट ऑनलाइन कैसे देखें

इस प्रकार अब आप फेसबुक पर किसी को भी साउंड इमोजी भी भेज पाएंगे। इससे जरूर चैट करने का अनुभव बेहतर होगा। हालांकि यह विंडोज लाइव मैसेंजर के समान ही है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Facebook added a new feature, now you will be able to send Soundmojis.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X