शानदार फीचर्स के साथ टीनएजर्स के लिए फेसबुक ला रहा है ये खास चैटिंग ऐप

फेसुबक के टॉक ऐप में बच्चे पूरी तरह पैरेंट्स की निगरानी में रहेंगे। इस ऐप में किसी नए कॉन्टेक्ट के साथ जुड़ते ही एक कोड आएगा और ऐप को पूरी तरह कंट्रोल किया जा सकेगा।

By Neha
|

अगर आप भी अपने बच्चों को सोशल साइट से दूर रहने की हिदायत देते हैं, या आपको लगता है कि इसका आपके टीनएज बच्चों पर बुरा असर पड़ सकता है, तो फेसबुक आपकी ये प्रॉब्लम दूर करने वाला है। पॉपुलर सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक, टीनएजर्स के लिए एक खास ऐप लेकर आ रही है। ये ऐप एक चैटिंग ऐप है, जो खासतौर पर टीनएजर्स के लिए डिजाइन किया गया है। इस ऐप में जरिए टीनएजर्स को सोशल साइट की प्रताड़ना से बचाने के लिए लाया जा रहा है। बता दें कि इस ऐप में बच्चे अपने पैरेंट की निगरानी में सोशल साइट पर एक्टिव रह सकेंगे।

शानदार फीचर्स के साथ टीनएजर्स के लिए फेसबुक ला रहा है ये खास चैटिंग ऐप

कुछ समय पहले खबरें आई थीं, जिसमें सोशल साइट के जरिए बच्चों से दोस्ती कर उन्हें टॉर्चर किया जा रहा था। अब इस मामले में फेसबुक सतर्क हो गया है और बच्चों को सोशल साइट पर सुरक्षित और एक्टिव रखने के लिए एक नया चैटिंग ऐप ला रहा है। इस ऐप की खासियत है के इसमें टीनएजर्स बच्चों के माता-पिता को इस बात की जानकारी रहेगी कि उनका बच्चा किन लोगों के साथ सोशल मीडिया पर जुड़ा है और किसके संपर्क में है।

शानदार फीचर्स के साथ टीनएजर्स के लिए फेसबुक ला रहा है ये खास चैटिंग ऐप

talk ऐप-

टॉक ऐप नाम का ये फीचर्स सिर्फ टीनएजर्स के लिए ही बनाया गया है। इस ऐप का इस्तेमाल कोई भी एडल्ट इंसान नहीं कर सकेगा। आम यूजर्स के सर्च करने पर ये ऐप उपलब्ध नहीं होगा। सुरक्षा के लिहाज से इस ऐप को इस तरह डिजाइन किया गया है कि अगर वयस्क किसी टीनएजर्स का फायदा उठाकर ये ऐप इस्तेमाल करेगा, तो ये ऐप खुद बंद जाएगा। इस ऐप का मकसद बच्चों को सोशल साइट पर भी सुरक्षित रखना है।

इस उम्र के टीनएज कर सकेंगे यूज-

इस चैटिंग का खास फीचर ये है कि पैरेंट्स का हर कॉन्टेक्ट पर पूरी तरह नियंत्रण रहेगा। इस ऐप का इस्तेमाल 13 साल से ज्यादा उम्र के बच्चे कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए बच्चों को सोशल साइट पर अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं होगी और वह सोशल साइट का यूज कर सकेंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
Staying connected with friends is very important to teens and preteens but security is a big issue now days. facebook developing a new chatting app for teenagers security on social media.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X