फेसबुक बच्चों के लिए लाएगा एक नया और खास

|

फेसबुक काफी पुराना और सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला प्लेटफॉर्म है। फेसबुक भी अपने सभी उम्र के यूजर्स के लिए कोई ना कोई फीचर्स लाता रहता है। जिससे यूजर्स की उत्सुकता बढ़ती रहे। बता दें, फेसबुक बच्चों के लिए नए ऐप 'लोल' की टेस्टिंग कर रही है। जिससे यूजर्स फनी मीम कंटेंट को एक दूसरे से शेयर कर सकेंगे।

फेसबुक बच्चों के लिए लाएगा एक नया और खास

टेकक्रंच' से फेसबुक के एक स्पोक्सपर्सन ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि कंपनी बच्चों के लिए 'लोल' की टेस्टिंग कर रही है। वहीं, स्पोक्सपर्सन ने बताया कि कंपनी एक छोटे स्तर पर टेस्टिंग कर रहे हैं और इसका कॉन्सेप्ट अभी शुरुआती दौर में है। रिपोर्ट के अनुसार, फेसबुक ने अभी यह निश्चय नहीं किया है कि यह स्टैंड-अलोन ऐप होगा या मुख्य फेसबुक ऐप में उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ें:- 2018 में विज्ञान की इन घटनाओं ने बटोरी सबसे ज्यादा सुर्खियांयह भी पढ़ें:- 2018 में विज्ञान की इन घटनाओं ने बटोरी सबसे ज्यादा सुर्खियां

छात्रों से करेंगे टेस्टिंग

कंपनी 'फॉर यू', 'एनिमल्स', 'फेल्स' और 'प्रेंक्स' जैसी कैटेगरी में विभाजित ऐप में फनी वीडियो और क्लिप्स जैसी जीआईएफ को पेश करेगी। रिपोर्ट के अनुसार, "फिलहाल लोल हाईस्कूल के 100 छात्रों के साथ व्यक्तिगत बीटा में है। छात्रों से प्राइवेसी कॉन्ट्रैक्ट कराया गया है। जिससे कंपनी को ऐप में मदद मिलेगी।

फेसबुक के हैवी यूजर्स नशेड़ी की तरह लेते हैं फैसले: रिपोर्टफेसबुक के हैवी यूजर्स नशेड़ी की तरह लेते हैं फैसले: रिपोर्ट

आज के समय में इंस्टाग्राम काफी ज्यादा लोकप्रिय प्लेटफॉर्म है। वहीं, कंपनी ने पिछले साल एक शॉर्ट-फॉर्म वीडियो एप 'लासो' लॉन्च किया था, जो लोकप्रियता हासिल ना कर सका। अब सभी को आने वाले नए ऐप से काफी सारी उम्मीदें हैंं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Facebook is testing the new app 'Lol' for kids. So that users will be able to share funny matter content with each other. The company is testing on a small scale and its concept is in the early stages. Facebook has not decided whether it will be a stand-alone app or available in the main Facebook app.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X