ये हैं गूगल की कुछ शानदार एप्स जिनके बारे में आपने सुना नहीं होगा

|

गूगल प्ले स्टोर पर हम सब एप्स डाउनलोड करते हैं लेकिन बहुत सी एप्स हैं जो हमारे काम आ सकती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी एप्स जो खुद गूगल द्वारा क्रिएट की गई हैं। और शायद आपने इन एप्स के बारे में सुना भी नहीं होगा, लेकिन ये आपके बहुत काम आ सकती हैं। तो ज़्यादा जानने के लिए पढ़िये इस पोस्ट को...

ये हैं गूगल की कुछ शानदार एप्स जिनके बारे में आपने सुना नहीं होगा

एंडरोइड एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो अधिकतर स्मार्टफोंस में इस्तेमाल होता है और बहुत से लोग इससे वाकिफ हैं क्यों कि इस ऑपरेटिंग सिस्टम का फीचर्स बेहद शानदार हैं।

गूगल प्ले स्टोर में हजारों एप्स हैं। हर एप्स के अपने कुछ फायदे हैं। फिर भी, गूगल की कुछ ऐसी एप्स हैं जिनको आपको जानते भी नहीं हैं।

इस आर्टिकल्स में हम आपको बता रहे हैं ऐसी ही कुछ एप्स...

वालपेपर

वालपेपर

यह गूगल की ओफिशियल वालपेपर एप है जिस पर आर्ट से लेकर टेक्सचर तक अलग-अलग वालपेपर्स का कलेक्शन है। इस एप पर अर्थ के नाम से शानदार कलेक्शन है जिसमें पृथ्वी की अनेकों सेटेलाइट इमेज हैं। आप रोजाना अलग-अलग वालपेपर सेट कर सकते हैं।

फोटोस्केन

फोटोस्केन

यह एक स्केनर एप है जिससे आप प्रिंटेड फोटो को फोन के कैमरा से स्केन कर सकते हैं। इसमें आप अलग-अलग फोटो जोड़ भी सकते हैं और फोटो को बढ़ा भी सकते हैं। इस एप में गूगल की आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंसी है जिससे फोटो के कलर और चमक को बदल सकते हैं।

गूगल ट्रिप्स

गूगल ट्रिप्स

यह यात्रा की जगह ढूँढने के काम आती है। इसमें आप दुनिया को ढूंढ सकते हैं। यह ऑफलाइन भी काम करती है। अपने नजदीकी जगह, डे प्लान और जी मेल से ट्रेवल रिज़र्वेशन करने में इसे काम में ले सकते हैं।

नया स्मार्टफोन खरीदने से पहले 77% इंडियन सोचते हैं ये बातें!नया स्मार्टफोन खरीदने से पहले 77% इंडियन सोचते हैं ये बातें!

 गूगल फिट

गूगल फिट

जब यह एक एप लॉन्च हुई थी तो कहा गया था कि यह एंडरोइड डिवाइस में प्री-इन्स्टाल आएगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। यह एप आपकी एक्टिविटीज़ का ट्रेक रिकॉर्ड रखता है। गूगल फिट आपके फुट स्टेप्स और दिन में आप कितने मिनट एक्टिव रहे हैं यह सब रिकॉर्ड करता है।

गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स

गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स

इससे आप पैसे भी कमा सकते हैं। इसमें कुछ क्विक सर्वे के जवाब देने हैं और इससे आपको गूगल ओपिनियन क्रेडिट्स मिलते हैं। इन क्रेडिट्स को आप एप्स खरीदने, गेम्स, मूवीज आदि खरीदने के काम ले सकते हैं।

आशा है यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा और आप इन एप्स को ज़रूर डाउनलोड करेंगे।

 

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
If you want to know about best Google apps of 2017, Then these are some examples were you will get lots of user friendly feature in this apps. These apps are free and very useful to make your life easier.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X