इस ऐप पर एक साथ 32 लोगों को कर पाएंगे वीडियो कॉल

|

Google Duo, नाम तो सुना ही होगा। अगर नहीं सुना तो हम बता देते हैं। गूगल डुओ एक प्लेटफॉर्म है, जिसके जरिए हम आसानी से किसी को भी वीडियो कॉल कर सकते हैं। यह एक बेहतरीन वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म है। अब इस प्लेटफॉर्म में एक खास फीचर जुड़ने वाला है जो यूज़र्स को वाकई काफी पसंद है।

इस ऐप पर एक साथ 32 लोगों को कर पाएंगे वीडियो कॉल

Google Duo ऐप में एक साथ जुड़ेंगे 32 लोग

अब आप गूगर डुओ के जरिए एक बार में एक नहीं, दो नहीं, चार नहीं, आठ नहीं बल्कि पूरे 32 लोगों को एक साथ कॉल कर सकते हैं। जी हां आप एकदम ठीक पढ़ रहे हैं। Google Duo अपने वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म में इस फीचर को जोड़ने जा रहा है। अब आप एक बार में एक साथ 32 लोगों से वीडियो कॉल पर बात कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:- Poco F2 Pro आज होगा लॉन्च, यहां देखिए लाइव स्ट्रीमिगयह भी पढ़ें:- Poco F2 Pro आज होगा लॉन्च, यहां देखिए लाइव स्ट्रीमिग

अभी तक गूगल डुओ पर सिर्फ 12 लोगों से ही एक साथ बात की जा सकती है लेकिन जल्द ही यूज़र्स 32 लोगों से एक साथ बात कर पाएंगे। कुछ दिन पहले तक गूगल डुओ पर सिर्फ 8 लोग ही एक साथ बात कर पाते थे लेकिन इस संख्या बढ़ाकर 12 कर दिया गया था। अब गूगल 32 लोगों को एक साथ एक कॉल पर जोड़ने जा रहा है। यह फीचर वाकई काफी बेहतरीन होगा।

गूगल ने एक पब्लिकेशन में इस बात की पुष्टि की है। इसमें गौर करने वाली बात ये है कि गूगल इस फीचर को ऐसे में समय में जोड़ रहा है जब पूरी दुनिया अपने-अपने घरों में बंद है। इस वक्त पूरी दुनिया में कोरोना वायरस की महामारी छाई हुई है। ऐसे में इस वायरस से बचने के लिए लगभग सभी देशों की सरकारों ने अपने-अपने नागरिकों को घर में बंद रहने की सलाह दी है। इस वक्त ना कोई स्कूल जाता है ना कोई ऑफिफ।

सभी लोग अपने-अपने घरों में बंद हैं। ऐसे में उनके पास देश-दुनिया के लोगों से जुड़ने का एकमात्र तरीका वीडियो कॉलिंग ऐप्स ही हैं। उन ऐप्स में से किसी में ऐसी सुविधा नहीं है कि एक बार में इतने सारे लोगों को जोड़ कर उनसे वीडियो कॉल पर बात की जा सकें। ऐसे में गूगल का गूगल डुओ में आने वाला ये फीचर लोगों को खूब भाने वाला है।

फेसियल एक्सप्रेसन के आधार पर बदलेगा AR Effect

इसके अलावा गूगल ने इस बात का भी वादा किया है कि गूगल डुओ कॉल में वो AR effects को जोड़ेगा। इसको जोड़ने के बाद कॉलिंग के दौरान यूज़र्स को फेसियल एक्सप्रेशन के आधार पर AR Effect बदलता रहेगा। हालांकि अभी भी गूगल डुओ में एआर इफेक्ट्स मौजूद है लेकिन ये फेसियल एक्सप्रेसन के आधार पर बदलता नहीं है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Google Duo, नाम तो सुना ही होगा। अगर नहीं सुना तो हम बता देते हैं। गूगल डुओ एक प्लेटफॉर्म है, जिसके जरिए हम आसानी से किसी को भी वीडियो कॉल कर सकते हैं। यह एक बेहतरीन वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म है। अब इस प्लेटफॉर्म में एक खास फीचर जुड़ने वाला है जो यूज़र्स को वाकई काफी पसंद है।

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X