Google for India 2022 इवेंट: Google सर्च को मिला मल्टीसर्च फीचर, जाने क्या है

|
Google for India 2022 इवेंट: Google सर्च को मिला मल्टीसर्च फीचर

Google ने आज भारत में Google for India 2022 इवेंट की मेजबानी की। Google के एनुअल इवेंट के 8th वर्जन में, Google ने Google सर्च के लिए कई नई फैसिलिटी पेश कीं। लिस्ट में न केवल Google सर्च के लिए एक नई मल्टीसर्च स्पेशलिटी शामिल है बल्कि Hinglish'आईडेंटिफाई में सुधार और दो लैंग्वेज सर्च फैसिलिटी भी शामिल है।

 

गूगल सर्च पेज पर दो लैंग्वेज

Google ने बताया कि वह Google सर्च रिसर्च पेज को दो लैंग्वेज बना रहा है। कंपनी ने कहा कि यह फीचर भारत के लोगों के लिए Google सर्च पर जानकारी खोजने और ज्यादा लैगेंज का यूूज यूज करना आसान बनाएगी। कंपनी ने कहा कि यह फैसिलिटी एडवांस मशीन लर्निंग-बेस्ड ट्रांसलेट मॉडल और एक क्रॉस-लैंग्वेज सर्च तकनीक पर चलता है।

 

जहां तक ​​​​अवेलेबिलिटी का रिलेशन है, Google ने कहा कि उसने पहले ही इस फैसिलिटी को हिंदी में रोल आउट करना शुरू कर दिया है, और आने वाले साल में तमिल, तेलुगु, मराठी और बंगाली के साथ भारतीय भाषाओं में इसका विस्तार किया जाएगा।

Google सर्च को मल्टीसर्च फैसिलिटी मिला

Google ने पहली बार अप्रैल 2022 में सर्च बैक में मल्टीसर्च फीचर पेश किया था। हालांकि, उस समय यह फैसिलिटी यूनाइटेड स्टेट तक ही सीमित थी। अब जैसे-जैसे साल खत्म होने वाला है, कंपनी इस फीचर को भारत में ला रही है। गूगल फॉर इंडिया इवेंट में, कंपनी ने बताया कि वह मल्टीसर्च की शुरुआत के साथ विज़ुअल सर्च को और भी नेचुरल बना रही है। इस फैसिलिटी के साथ, सर्च यूजर सर्च पर जानकारी खोजने के लिए एक साथ लेसन और इमेंज के कॉम्बिनेशन का यूज करने में योग्य होंगा।

Google for India 2022 इवेंट: Google सर्च को मिला मल्टीसर्च फीचर

अवेलेबिलिटी की बात करें तो गूगल ने कहा कि फिलहाल मल्टीसर्च फीचर भारत में अंग्रेजी में मौजूद है। यह अगले साल हिंदी से शुरू होकर और ज्यादा भारतीय भाषाओं के लिए मौजूद होगा।

हिंग्लिश एक्सपीरियंस में सुधार

Google ने यह भी बताया की वह भारत में हिंग्लिश एक्सपीरियंस में सुधार कर रहा है। कंपनी ने आज एक नया लेक्चर पहचान मॉडल लॉन्च किया, जिसके बारे में कंपनी का कहना है कि यह हिंग्लिश में बोलने वाले लोगों को ज्याजा अच्छे से समझ सकता है। यह फैसिलिटी कंपनी के न्यूरल-नेटवर्क से इंस्पायर स्पीच रिकग्निशन मॉडल पर इंस्पायर है जो लोगो के अर्थ, आसपास की आवाज़, रेफरेंस और बोलने की स्टाइल को ध्यान में रखता है।

वीडियो सर्च

कंपनी ने बताया कि वह वीडियो वर्किंग कैपेसिटी में एक नया सर्च है जो सर्च यूजर को वीडियो के अंदर के टुकड़े देखने में सपोर्ट करेगा। सभी यूजर को iOS पर Google सर्च एप में अपनी क्वेरी टाइप करनी होगी और 'वीडियो में सर्च बटन पर टैप करना होगा।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Google first introduced the multisearch feature in search back in April 2022. However, at that time this facility was limited to the United States only. Now as the year is about to end, the company is bringing this feature to India. At the Google for India event, the company revealed that it is making visual search more natural with the introduction of Multisearch.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X