Google ने बदला अपने पेमेंट ऐप का नाम

By Devesh
|

गूगल ने आज अपने एक बेहद लोकप्रिय ऐप का नाम बदल दिया है। दरअसल, आज दिल्ली में गूगल के गूगल फॉर इंडिया का चौथा एडिशन हुआ। इस मौके पर गूगल ने इंडिया में अपने पेमेंट ऐप तेज (Tez) का नाम बदलकर गूगल पे (Google Pay) कर दिया। आपको बता दें कि तेज एक पेमेंट ऐप है जो पिछले कुछ महीनों से भारत में काफी तेजी से फैला है। भारत में नोटबंदी के बाद ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में काफी तेजी आई थी। जिसके बाद कई ऑनलाइन पेमेंट सर्विस शुरू हो गई। जिनमें से एक तेज ऐप भी है जो कि गूगल का पेमेंट ऐप है।

Google ने बदला अपने पेमेंट ऐप का नाम

इस्तेमाल करना बेहद आसान

इस ऐप का इस्तेमाल करना काफी आसान है। इसके जरिए आप अपने फोन के कॉन्टेक्ट लिस्ट में सेव नंबर को चुनकर ही सीधे पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। वहीं इसमें यूजर्स को कुछ खास वाउचर कूपन भी मिलते हैं जिसके जरिए उनके पास पैसे जीतने का मौका भी रहता है। गूगल के प्रॉडक्ट मैनेजमेंट के वाइस प्रेसिडेंट सीजर सेनगुप्ता दिल्ली में गूगल फॉर इंडिया के चौथे एडिशन में बताया कि गूगल का पेमेंट ऐप तेज इंडिया में काफी तेजी से फैला है और प्रसिद्ध हो गया है।

Google ने बदला अपने पेमेंट ऐप का नाम

2 करोड़ से ज्यादा यूजर्स

गूगल ने दावा किया कि इंडिया में उनके पेमेंट ऐप तेज के मासिक यूजर्स 2 करोड़ से भी ज्यादा है। इसके अलावा उन्होंने दावा किया कि अभी तक करीब 75 करोड़ ट्रांजैक्शन किए गए हैं। इसके अलावा गूगल ने भरोसा जताया कि इस साल दिवाली तक भारत में यूजर्स 150,000 से ज्यादा रिटेल जगहों पर "गूगल पे" का इस्तेमाल कर पाएंगे।

अब तेज से मिलेगा लोन

आपको बता दें कि गूगल के इस पेमेंट ऐप का नाम बदलने के साथ-साथ इसमें कुछ खास सुविधाएं भी जोड़ी जा रही है। इस ऐप के जरिए अब यूजर्स को लोन भी मिल सकेगा। इसके लिए गूगल फेडरल बैंक, एचडीएफसी बैंक और अन्य बैंकों से समझौता कर रहा है। इस लोन प्रक्रिया को पूरा करना यूजर्स के लिए काफी आसान होगा। इसमें गूगल पे सिर्फ एक माध्यम की भूमिका निभाएगा।

इस ऐप की खासियत

गूगल के इस पेमेंट ऐप तेज यानि अब गूगल पे के बारे में तो हमने आपको बता ही दिया। इसमें कुछ और खास फीचर्स हैं, जैसे कि आप अपने बैंक अकाउंट को कनेक्ट करके सिर्फ फोन नंबर के माध्यम से किसी को भी पैसे भेज सकते हैं और मंगवा भी सकते हैं। ये ऐप भारत के सभी बैंकों के साथ-साथ BHIM UPI का भी सपोर्ट करता है।

इसके जरिए आप आसानी से किसी भी तरह के बिल का भुगतान कर सकते हैं। वहीं इस ऐप के जरिए आप अपने आस पास के लोगों को बिना डिटेल्स शेयर किए भी पैसे भेज सकते हैं। यह बिल्कुल ब्लूटूथ की तरह आस-पास के तेज ऐप वाले यूजर्स को लोकेट कर लेता है। इस ऐप के इस खास फीचर को कैश मोड कहते हैं।

इसके अलावा इस ऐप में यूजर्स के अकाउंट की सिक्योरिटी का भी खासा ख्याल रखा गया है। अकाउंट की सेफ्टी के लिए इसमें कई सारे सिक्यूरिटी लेयर बनाए गए। इसके जरिए सभी ट्रांजैक्शन UPI PIN के जरिए बिल्कुल सेफ्टी के साथ किया जाता है। लिहाजा यह ऐप एक शानदार और बेहद सुविधाजनक पेमेंट ऐप है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Google has changed the name of one of its most popular apps today. In fact, today's fourth edition of Google's Google for India was held in Delhi. On this occasion Google changed the name of its payment app Tez to Google Pay in India. Let us know that fast is a payment app that has spread fast enough in India for the past few months.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X