क्या आप जानते हैं, गूगल मैप्स के ये 14 अनोखे फीचर!

By Super Admin
|

अगर आपको लगता है कि गूगल मैप्स आपको सिर्फ एक स्थान से दूसरे स्थान का पता ही बता सकता है, तो आप गलत हैं जनाब। गूगल मैप्स इसके अलावा कई अन्य फीचर्स भी पेश करता है, जिनके बारे में आमतौर पर हमें पता नहीं होता है।

 

हम आपको ऐसे एक नहीं पूरे 14 फीचर्स बताने वाले हैं:

#1

#1

अपने आसपास हुए बदलाव देखकर आप हैरानी में पड़कर सोचते होंगे कि ये कब हो गया। इस कब का जवाब आपको स्ट्रीट व्यू मोड में गूगल के टाइम ट्रेवल फीचर से मिल जाएगा। आपको बस लेफ्ट कार्नर पर नजर आने वाले क्लॉक आइकॉन पर क्लिक करना है, जिससे आपको स्ट्रीट टाइमलाइन नजर आने लगेगी। हालांकि, यह विकल्प हर स्थान के लिए उपलब्ध नहीं है।

#2

#2

गूगल अर्थ के टिल्ट व्यू ऑप्शन में दुनिया को 3D फ्लाईबाई के द्वारा उड़ते हुए देख सकते हैं, वो भी अपने घर पर बैठे-बैठे। टिल्ट व्यू ऑप्शन दायीं ओर नीचे कार्नर पर दिया गया है। यह फीचर डेस्कटॉप पर उपलब्ध नहीं है।

#3
 

#3

गूगल मैप्स पर दिए गये एयरप्लेन आइकॉन से आप उपलब्ध फ्लाइट्स की लिंक को पा सकते हैं। इसमें आपको किराए आदि की सभी जानकारी भी मिल जाती है।

#4

#4

गूगल मैप्स के फीचर में आप + के आइकॉन पर क्लिक करके एक साथ अन्य जगहों को भी एड कर सकते हैं।

#5

#5

मूवी थियेटर, कंसर्ट हॉल जैसे अन्य आइकॉन पर क्लिक करके आप किसी ख़ास जगह पर होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी पल भर में हासिल कर सकते हैं।

#6

#6

गूगल मैप्स की मदद से आप अपनी इच्छानुसार किसी भी जगह का पता सेव कर सकते हैं। यही नहीं आप किसी क्षेत्र का मैप भी सेव करके रख सकते हैं। इनका उपयोग ऑफलाइन किया जा सकता है।

#7

#7

कुछ रास्ते ऐसे होते हैं, जिनके शॉर्टकट आपको पता होते हैं। लेकिन वे शॉर्टकट आपको मैप पर नजर नहीं आते हैं। मैप मेकर फंक्शन का उपयोग करके आप उस रास्ते को दर्ज कर सकते हैं। वेरीफाई करने के बाद गूगल उसे मैप में एड कर लेगा।

#8

#8

अगर आपका इंटरनेट पैक धीमा चल रहा है या लिमिटेड है, तो आप लाइट मोड को भी एक्सेस कर सकते हैं। नीचे दायें कोने में दिए गये बटन से आप इस मोड को एक्टिवेट कर सकते हैं।

#9

#9

गूगल मैप की मदद से आप दो स्थानों के बीच की दूरी भी नाप सकते हैं। पहली लोकेशन पर राइट क्लिक करें और फिर गंतव्य स्थल पर क्लिक करें, आपको दूरी पता चल जायेगी।

#10

#10

गूगल स्ट्रीट व्यू ट्रेक्स के माध्यम से आप मनचाही जगह पर फ्री में घूम भी सकते हैं। इसके साथ आपको जीवंत जैसा अहसास होगा।

#11

#11

 इनडोर नेविगेशन टूल की मदद से आप किसी बड़ी बिल्डिंग के अंदर की स्थिति भी आसानी से जान सकते हैं। हालांकि कुछ ही टूल्स अभी उपलब्ध हैं।

#12

#12

ट्रैफिक लिंक पर क्लिक करके आप रियल टाइम ट्रैफिक का पता लगा सकते हैं। इसमें आपको लाइव और टिपिकल ट्रैफिक के दो विकल्प भी मिलते हैं।

#13

#13

इस टूल से आपको क्विक नेविगेशन की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए डाइरेक्शन बदलें और ब्लू आइकॉन को टैप व होल्ड करें।

#14

#14

स्थानीय जानकारी के बारे में ज्यादा ज्ञान प्राप्त कर एक गाइड भी बन सकते हैं। नए नज़ारे या टिप्स को गूगल मैप्स के साथ साझा कर आप पॉइंट अर्जित कर सकते हैं। ऐसा लगातार करते रहने से आपको गूगल की ओर से कई लाभ दिए जाते हैं।

Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
If you thought that Google Maps are only for showing direction from one place to another then think again! Because we are about to show you some of the amazing Google Maps features that you probably didn't knew existed. So here are the Google Maps Features that will surprise you.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X