अपनी पुरानी यादों को कैसे करें डिजि‍टलाइज़

एंड्रायड और आईओएस यूजर्स, आसानी से पुरानी यादों को डिजीटल फार्मेट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

By Aditi
|

पुराने समय में हमारे घरों में परिवार की तस्‍वीरें, हार्डकॉपी के रूप में होती थी। आपके बचपन, पहले जन्‍मदिन आदि की तस्‍वीरों को आप अपने स्‍मार्टफोन में लाना चाहते हैं और उन्‍हें सोशल साइट पर दोस्‍तों के साथ शेयर करना चाहते हैं तो यह कठिन काम नहीं है।

 
अपनी पुरानी यादों को कैसे करें डिजि‍टलाइज़

आप पुरानी तस्‍वीरों को आप स्‍कैन करके डिजीटल बना ही सकते हैं। लेकिन, गूगल ने हाल ही में ऐसा एप लांच किया है जिसकी मदद से आप अपने घर की पुरानी एलबम को अपने स्‍मार्टफोन में फोल्‍डर के रूप में सेव कर सकते हैं और उन्‍हें जब भी मन करें, कहीं भी कभी भी देख सकते हैं। यह एप, फिलहाल, एंड्रायड और आईओएस के लिए ही लांच किया गया है।

भारत में जल्द ही लॉन्च होगा लेनोवो वाईब के6 पॉवर, दमदार रैम और बैटरीभारत में जल्द ही लॉन्च होगा लेनोवो वाईब के6 पॉवर, दमदार रैम और बैटरी

इस नए गूगल एप को फोटो स्‍कैन कहा जाता है, जिसका इस्‍तेमाल करते हुए यूजर्स कभी भ अपनी यादों को नहीं खो पाएंगे और हमेशा उन्‍हें सहेज़ कर रख लेंगे। इसके लिए आपको सिर्फ इन तीन स्‍टेप्‍स को फॉलो करना होगा, जोकि निम्‍न प्रकार हैं:

 
अपनी पुरानी यादों को कैसे करें डिजि‍टलाइज़

1. फोटोस्‍कैन एप को डाउनलोड और इंस्‍टॉल करें

सबसे पहले आपको फोटोस्‍कैन एप को प्‍लेस्‍टोर से जाकर डाउनलोड करना होगा और इसे इंस्‍टॉल करना होगा। इसके बाद, आपको इसमें रजिस्‍टर करना होगा।

नए एंड्रायड स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

अपनी पुरानी यादों को कैसे करें डिजि‍टलाइज़

2. पिक्‍चर क्लिक करना

अब आपको इस एप में जाकर, पुरानी तस्‍वीरों को क्लिक करके उनकी प्रति को कैमरे में कैद कर लेना होगा। इस प्रकार वो इमेज, इस एप में स्‍कैन हो जाएगी। ऐसा करने में आपको सही से सेटिंग करनी होगी, ताकि पिक्‍चर पर कोई शेड आदि न जाएं। साथ ही लाइट का भी ध्‍यान रखना होगा।

अपनी पुरानी यादों को कैसे करें डिजि‍टलाइज़

3. सेकेंड्स में स्‍कैन

पिक्‍चर को क्लिक करने पर, फोटोस्‍कैन के द्वारा खींची गई तस्‍वीर, कई हिस्‍सों में ब्रेक हो जाती है और बाद में सही तरीके से सेट हो जाती है। यह एप खुद ही तस्‍वीर को अच्‍छे से सेट कर देती है और क्रॉप भी कर देती है। इस एप के जरिए, पुरानी तस्‍वीरों को रिकॉर्ड किया जा सकता है और उन्‍हें डिजीटल रूप में लाया जा सकता है।

नए एंड्रायड स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Here's how you can scan your old memories and transform them into a digital format with these 4 simple steps.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X