क्या आपने गूगल पर भिखारी सर्च किया है...?

|

क्या आपने कभी गूगल में भिखारी लिखकर सर्च किया है। अगर नहीं किया तो अभी करके देखिए कि क्या नतीजा आता है। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर ये मुद्दा छाया हुआ है। दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन में जब कोई भिखारी लिखकर सर्च करता है तो उसमें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तस्वीर सामने आ जाती है। इस वजह से गूगल इन दिनों सवालों के घेरे में है।

 
क्या आपने गूगल पर भिखारी सर्च किया है...?

गूगल पर भिखारी सर्च किया है...?

इसके अलावा अगर गूगल पर कोई अंग्रेजी में Idiot सर्च करता है तो अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की फोटो सामने आ जाती है। इस मसले पर अमेरिकी संसद ने गूगल के सीईओ सुदंर पिचाई से पूछताछ भी की थी। सुंदर पिचाई से अमेरिकी संसद में पूछा गया था कि गूगल में idiot सर्च करने पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर क्यों सामने आती है। इसके जवाब में गूगल के सीईओ ने सफाई देते हुए कहा कि, "गूगल का एल्गोरिद्म और रिजल्ट्स देने के लिए कई फैक्टर्स पर काम करता है। इसके बाद मिलते-जुलते विषय, लोकप्रियता जैसी चीजों का विश्लेषण करने के बाद सबसे सटिक नतीजों को पेश करता है।

 

गूगल पर Idiot सर्च किया है...?

क्या आपने गूगल पर भिखारी सर्च किया है...?

इसका मतलब भिखारी और Idiot शब्द क्रमश: इमरान खान और डोनाल्ड ट्रंप से गूगल के सर्च एल्गोरिद्म फैक्टर्स में मेल खा रहे हैं। इस वजह से ऐसा हो रहा है। दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप की बात करें तो पिछले कुछ समय में डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लिए गए कुछ निर्णयों की वजह से वो सोशल मीडिया में काफी चर्चा में रहे हैं। काफी लोगों ने उनके निर्णयों पर चर्चा की है और कुछ ने इस क्रम में idiot शब्द का प्रयोग भी किया है। शायद इसी वजह से अब idiot लिखने पर उनकी तस्वीर सामने आ जाती है।

आर्थिक तंगी से परेशान पाकिस्तान

अब इसी तरह से पाकिस्तान इन दिनों आर्थिक तंगी की मार झेल रहा है। पाकिस्तान सरकार को देश चलाने के लिए पैसों की जरूरत है। लिहाजा पाकिस्तान दूसरे देशों से कर्ज मांग रहा है। पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने कर्ज लेने के लिए कई देशों का दौरा भी किया है। इसकी वजह से इमरान खान सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल और ट्रेंड हुए हैं। उनके नाम पर काफी सारे मेमे भी बनाए गए हैं। इस वजह से गूगल पर भिखारी सर्च करने पर इमरान खान की तस्वीर आ रही है।

इस बात को लेकर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत विधानसभा में एक प्रस्ताव पारित किया गया है। इस प्रस्ताव में गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई को समन भेजने और पूछताछ करने की बात कही गई है। इस बात की जानकारी पाकिस्तान के वाघा की एक पत्रकार नायला इनायत ने ट्वीट करके दी है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Have you ever searched by writing a beggar in Google. If not, then do it now and see what results. Actually, this issue has been covered on social media for the past few days. In the world's largest search engine when someone searches for a beggar, the picture of Pakistan Prime Minister Imran Khan comes out.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X