क्या आपने यूृृट्यूब पर इस साल का सबसे नापसंद वीडियो देखा है...?

|

यू-ट्यूब इस वक्त दुनिया सबसे बड़ा वीडियो प्लेटफॉर्म है। इस प्लेटफॉर्म में दुनिया भर के लोग अपनी पसंदीदा वीडियो देखते हैं। पिछले हफ्ते हमने आपको दिखाया था कि यूट्यूब पर इस साल 2018 का सबसे पसंदीदा और लोकप्रिय यूट्यूब चैनल कौनसा है। आज हम आपको बताते हैं कि इस साल 2018 में यूट्यूब पर किस वीडियो को सबसे ज्याजा नापसंद किया है। YouTube Rewind 2018 इस साल की सबसे नापसंद किए जाने वाली वीडियो है।

क्या आपने यूृृट्यूब पर इस साल का सबसे नापसंद वीडियो देखा है...?

यूट्यूब का सबसे नापसंद वीडियो

आपको बता दें कि इस वीडियो को यूट्यूब ने इस महीने की शुरुआत में रिलीज किया था। इस वीडियो में इस साल 2018 में यूट्यूब की सबसे लोकप्रिय वीडियो को मिलाकर एक मैशअप बनाया गया था। इस वजह से इस वीडियो को YouTube Rewind 2018 का नाम दिया गया था, लेकिन लोगों को ये वीडियो बिल्कुल भी पसंद नहीं आया।

यह भी पढ़ें:- क्या आप भारत के नंबर वन यूट्यूब चैनल के बारे में जानते हैं...?यह भी पढ़ें:- क्या आप भारत के नंबर वन यूट्यूब चैनल के बारे में जानते हैं...?

इस वीडियो को अभी तक कुल 12.7 करोड़ लोगों ने देखा है, जिसमें से सिर्फ 22 लाख लोगों ने ही इसे लाइक किया है, जबकि 1.1 करोड़ लोगों ने इस वीडियो को अनलाइक किया है। आपको बता दें कि इससे पहले Justin Bieber's का गाना Baby का म्यूजिक वीडियो यूट्यूब पर सबसे ज्यादा नापसंद किया गया था।

YouTube Rewind 2018

Justin Bieber's का यह गाना साल 2010 में लॉन्च किया गया था। वहीं इस साल की सबसे ज्यादा नापसंद की जाने वाली वीडियो YouTube Rewind 2018 के बारे में बात करें तो इस वीडियो में एक्टर Will Smith समेत Marques Brownlee और भारत में टेक्निकल वीडियो बनाने वाले लोकप्रिय यूट्यूबर Technical Guruji की भी वीडियो शामिल है। हम इस वीडियो का लिंक भी यहां अटैच कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:- YouTube की सबसे बुजुर्ग भारतीय महिला की कहानी, सुनिए हमारी जुबानीयह भी पढ़ें:- YouTube की सबसे बुजुर्ग भारतीय महिला की कहानी, सुनिए हमारी जुबानी

इस वीडियो को सबसे ज्यादा नापसंद करने का सबसे बड़ा कारण इसमें PewDiePie को शामिल नहीं करना रहा है। PewDiePie को शामिल ना करने की वजह से बहुत सारे दर्शकों ने नेगिटिव कमेंट्स भी दिए हैं। आजकल यू-ट्यूब वीडियो का सबसे बड़ा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है।

कमाई का जरिया बना यूट्यूब

आपको किसी भी चीज की वीडियो देखनी हो तो आप यू-ट्यूब पर जाकर देख सकते हैं। अगर आपके पास कोई कला है जिसे आप दुनिया के सामने दिखाना चाहते हैं, तो उसके लिए भी यू-ट्यूब एक बढ़िया माध्यम है। आप अपने किसी भी टैंलेट का किसी अन्य चीज की वीडियो बनाकर यू-ट्यूब के जरिए देश-दुनिया के लाखों-करोड़ों लोगों तक पहुंचा सकते हैं। इतना ही नहीं आप यू-ट्यूब के जरिए पैसे भी कमा सकते हैं।

यह भी पढ़ें:- जानिए सिर्फ 7 साल के बच्चे ने कैसे कमाए 155 करोड़ रुपएयह भी पढ़ें:- जानिए सिर्फ 7 साल के बच्चे ने कैसे कमाए 155 करोड़ रुपए

रयान नाम के एक 7 साल के बच्चे ने यू-ट्यूब के जरिए 22 मिलियन डॉलर यानि करीब 155 करोड़ रुपए की कमाई की है। रयान अमेरिका में रहता है। रयान के माता-पिता भी अमेरिका के रहने वाले हैं। रयान की उम्र 7 साल है। रयान के यू-ट्यूब चैनल का नाम Ryan ToysReview है। रयान के यू-ट्यूब चैनल Ryan ToysReview ने इस साल कुल 155 करोड़ रुपए की कमाई की है। Ryan ToysReview की वीडियो पर चलने वाले विज्ञापनों से इस चैनल ने 147 करोड़ रुपए कमाए हैं, जबकि बाकी की कमाई स्पॉन्सर्ड पोस्ट से हुई है।

Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Last week we showed you what is the most popular and popular YouTube channel of 2018 this year on YouTube. Today we tell you that in the year 2018 this video is the most liked video on YouTube. YouTube Rewind 2018 is the most disliked video of this year.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X