फेसबुक यूजर्स कैसे कर सकते हैं सेफ्टी चेक को एक्‍टीेवेट

आप इस आर्टिकल की मदद से सेफ्टी चेक की मदद से एक्‍टीवेट कर सकते हैं।

By Aditi
|

फेसबुक ने हाल ही में एक नए फीचर को रोल्‍ड आउट किया है जिसे सेफ्टी चेक कहा जाता है, जिसे सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म, मैनुअली अपडेट कर देगा।

 
फेसबुक यूजर्स कैसे कर सकते हैं सेफ्टी चेक को एक्‍टीेवेट

ये फीचर उस समय बेहद कारगर साबित होता है जब आपके इलाके में कोई प्राकृतिक आपदा आ जाती है और आप एफबी में अपडेट करते हैं और आप उसमें दिखा सकते हैं कि आप सेफ हैं। ये सेफ्टी चेक फीचर काफी अच्‍छा है और इसे आसानी से इस्‍तेमाल भी किया जा सकता है।

शुरू हुई रिलायंस जियो होम डिलीवरी, जानिए क्या आपके शहर में है!शुरू हुई रिलायंस जियो होम डिलीवरी, जानिए क्या आपके शहर में है!

आइए जानते हैं कि आप सेफ्टी चेक फीचर का इस्‍तेमाल, अपडेट को करने के बाद कैसे कर सकते हैं ताकि आपके परिवारीजनों और मित्रों को आपकी चिंता न हो।

स्‍टेप 1 - स्‍टेटस अपडेट करें

स्‍टेप 1 - स्‍टेटस अपडेट करें

सबसे पहले आप एक स्‍टेटस को अपडेट करें। इस अपडेट में आप अपने से जुड़ी या आपदा से जुड़ी किसी भी जानकारी को दे सकते हैं।

स्‍टेप 2 - सेफ्टी चेक पर जाएं

स्‍टेप 2 - सेफ्टी चेक पर जाएं

आप जैसे ही अपडेट लिखेंगे, आपके सामने सेफ्टी चेक का ऑप्‍शन खुलकर आ जाएगा। वहां आपको उस ऑप्‍शन पर क्लिक करना होगा।

नए एंड्रायड स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

स्‍टेप 3 - आई एम सेफ
 

स्‍टेप 3 - आई एम सेफ

आप इस सेफ्टी चेक पर जाकर आई एम सेफ पर क्लिक कर दें। इसका अर्थ होता है कि आपने मार्क कर दिया है कि आप सुरक्षित हैं और यह जानकारी आपके सभी प्रियजनों को मिल जाएगी।

स्‍टेप 4 - उसी क्षेत्र में अपने मित्रों को देखें

स्‍टेप 4 - उसी क्षेत्र में अपने मित्रों को देखें

अगर आपके दोस्‍त भी आपके इलाके में ही हैं तो आप उन्‍हें भी सेफ मार्क कर सकते हैं ताकि उनके बारे में भी सभी को जानकारी मिल जाएं।

स्‍टेप 5 - फेसबुक में आएंगे आैर भी कई सारे फीचर्स

स्‍टेप 5 - फेसबुक में आएंगे आैर भी कई सारे फीचर्स

ये बात सही है कि लोगों की सुरक्षा और उनके बारे में जानकारी को लेकर फेसबुक कई अन्‍य फीचर्स भी लाने वाली है। इससे लोगों को काफी मदद मिलेगी और प्राकृतिक आपदा के दौरान उनके सुरक्षित होने की जानकारी भी आसानी से मिल जाएगी।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Here's how users can activate safety check tool on their own in 3 simple steps, and no longer depending on Facebook anymore.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X